Fire In Agra: आगरा में गारमेंट शोरूम में आग का तांडव, स्थानीय लोगों ने जान पर खेलकर बचाया
UP News: आगरा के कमला नगर क्षेत्र में कपड़ा शोरूम आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने अपनी जान पर फंसे लोगों की जान बचाई. आग की सूचना पर फायर कर्मी मौके पर पहुंच गए.

Agra News: आगरा में गारमेंट शोरूम के ऊपर भीषण आग लग गई. आज सुबह तड़के दूसरी मंजिल से आग की तेज लपटे उठने लगी. आग की तेज लपटे इतनी भीषण थी कि दूर से ही नजर आ रही थी. आग लगने की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. भीषण आग को देख स्थानीय लोग जमा हो गए, धीरे-धीरे कर आग में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. बिल्डिंग के प्रथम तल पर गारमेंट का शोरूम है जबकि द्वितीय तल पर परिवार रहता है और द्वितीय तल पर ही भीषण आग लगी है. घर में आग लगने से पूरा परिवार घर में ही फंस गया. भीषण आग में घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया.
आगरा के कमला नगर क्षेत्र के सेंट्रल बैंक रोड स्थित गारमेंट शोरूम के ऊपर भीषण आग लगी है और द्वितीय तल पर परिवार रहता है, भीषण आग में परिवार घर में ही फंस गया, आग की तेज लपटे देख स्थानीय लोगों ने सीढ़ी के सहारे फंसे परिवार के लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला. बताया जा रहा है कुछ लोगों ने कूद कर भी अपनी जान बचाई, आग के गुबार द्वितीय तल से उठते हुए नजर आ रहे थे. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास तेज कर दिए .
सेकेंड फ्लोर पर लगी भीषण
आगरा के कमला नगर क्षेत्र के सेंट्रल बैंक रोड स्थित गवर्नमेंट शोरूम के ऊपर आग लगी थी. प्रथम तल पर गारमेंट का शोरूम है जबकि दूसरे तल पर शोरूम के मालिक का पूरा परिवार रहता है. द्वितीय तल पर आग लगी थी जिसमें परिवार फंस गया. स्थानीय लोगों ने सीढ़ी की मदद से आग में फसे परिवार के लोगों को बाहर निकाला इसके साथ ही पालतू स्वान को भी सकुशल बाहर निकाला गया.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आज की तेज लपटे दूर से नजर आ रही थी जिसके चलते स्थानीय लोग वहां पर जमा हो गए, इस दौरान आग में फंसे परिवार के कुछ लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिया. भीषण आज धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग को अपने चपेट में लेती जा रही थी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास तेज कर दिया.
ये भी पढ़ें: Gonda News: गोंडा में आसमान से हुई आफत की बारिश, खेत में काम कर रहे शख्स पर गिरी आकाशीय बिजली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

