Agra News: आगरा में दीवानी परिसर से फरार गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय की धरपकड़ में आगरा पुलिस की करीब आधा दर्जन टीमें फिरोजाबाद पुलिस के साथ जुटी हुई हैं. इस मामले में एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी का सख्त एक्शन देखने को मिला है. लापरवाह पुलिसकर्मी अनुज प्रताप सिंह और अनुराग राणा के खिलाफ आईपीसी 223, 224, 225 और 332 में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक, पुलिसकर्मी ने लापरवाही बरती है. गैंगस्टर ने सिपाही अनुज प्रताप सिंह से साथ चल रहे एक बदमाश सोनू कुशवाहा से बात करने के नाम पर फोन मांगा, उसी समय प्लानिंग के तहत बाकी बदमाशों ने पुलिसकर्मी के चंगुल से बदमाश को छुड़ाकर फरार हो गए. अभी तक इस मामले में 6 से 7 बदमाशों के शामिल होने की बात सामने आई है. 


क्या है पूरा मामला?
सोनू कुशवाहा जिसने अपने मोबाइल छीनकर भागने की कहानी रची थी. पुलिस जांच में पता चला हा कि गैंगस्टर विनय श्रोतिय को उसने भगाने में मदद की थी. आगरा पुलिस की सारी टीमें फिरोजाबाद पुलिस के साथ जांच में जुट गई है. इस मामले में दर्ज मुकदमे के हिसाब से बुधवार को दीवानी में पेशी पर लाया गया अभियुक्त विनय श्रोत्रिय पुलिसकर्मी अनुज प्रताप सिंह को घायल कर अपने दो तीन साथियों की मदद से फरार हो गया है. अनुज प्रताप सिंह ने  बताया कि अभियुक्त विनय श्रोतिया को डकैती कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. पेशी पर जाते समय उसके दो तीन साथी मेरे सर पर ईंट से प्रहार कर  फरार हो गये है. साथ ही साथ भागते समय मेरे साथ मौजूद सोनू का मोबाइल भी छीनकर ले गये है.


सीसीटीवी फुटेज चैक किये गए तो पाया गया कि अनुज प्रताप सिंह आरोपी को सेशन हवालात से न्यायालय डकैती कोर्ट ले जाने के बजाय अधिवक्ता अशोक कुमार तिलक के चैम्बर पर लेकर गया. रास्ते में ले जाते समय सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग से स्पष्ट है कि सोनू  भी अभियुक्त के साथ साथ चल रहा है.  इसके बाद विनय श्रोत्रिय अपने साथियों के साथ मिलकर अधिवक्ता अशोक कुमार तिलक के चैम्बर के सामने से फरार हो गया..


ये सब था प्लानिंग का हिस्सा
दीवानी से फरार हुए गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय फोन के जरिए अपने साथियों के लगातार संपर्क में था. दर्ज हुए मुकदमे के मुताबिक, गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय ने सुबह 9 बजे अपने साथी सोनू कुशवाह के मोबाइल पर बात कर पूरा ताना बाना रचा था. पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे में इस बात का भी जिक्र किया गया था कि पहले भी फेसबुक मैसेंजर और वीडियो कॉल के जरिए गैंगस्टर अपने साथियों के संपर्क में था. साथ चल रहे सोनू कुशवाहा से फोन पर बात करना गैंगस्टर के भागने की प्लानिंग का ही हिस्सा था. इसके चलते कारागार मंत्री ने मामले की जांच को लेकर आश्वासन दिया है. 


ये भी पढ़ें:-


UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में मुख्य सेविका के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, याद रखें आवेदन से जुड़ी ये जरूरी तारीखें


UP Weather Forecast Today: यूपी में मौसम होने लगा है साफ, जानें- क्यों मानसून में भी नहीं हो रही है बरसात