Agra News: घर में बारात के स्वागत की तैयारी चल रही थी, गीत और संगीत चल रहा था, सभी हंसी-खुशी शादी की तैयारी की भाग दौड़ में जुटे हुए थे. वक्त था बारात के स्वागत का पर शादी से एक दिन पहले दुल्हन के परिवार को ऐसी खबर मिली कि परिवार में कोहराम मच गया. जिस घर में बारात आनी थी वहां शादी से एक दिन पहले दूल्हे की मौत का संदेश आया. दूल्हे की मौत की खबर से दुल्हन को सदमा लगा और दुल्हन गुमसुम हो गई. मामला आगरा से सामने आया है.
आगरा के टेडी बगिया क्षेत्र के बनी सिंह के घर में बारात आनी थी पर बारात आने से पहले एक ऐसा संदेश आया जिसके बाद वहां मातमी सन्नाटा पसर गया. जिस घर में मेहंदी और हल्दी की रस्मों के साथ गीत संगीत चल रहा था वहां दुल्हन बैठी बैठी अपने हाथों की मेहंदी को देखते रह गई. आगरा के टेडी बगिया निवासी दुल्हन की शादी हाथरस निवासी शिवम से तय हुई थी. 18 नवंबर को बारात आनी थी पर बारात नहीं आई बल्कि दूल्हे की मौत की खबर आई.
हाथरस निवासी दूल्हे शिवम की नाचते-नाचते मौत हो गई, जब दूल्हे की मौत की खबर दुल्हन के परिवार को मिली तो पैरो तले जमीन खिसक गई. जो दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर बारात का इंतजार कर रही थी वो दुल्हन मेहंदी को देखती रह गई. दूल्हे की मौत से दुल्हन गुमसुम हो गई, दुल्हन बार बार अपने हाथों की मेहंदी को देख रही थी क्योंकि हाथों में शादी की मेहंदी लगी थी और मेंहदी में दूल्हे का नाम लिखा हुआ था.
दुल्हन पर टूटा दुखों का पहाड़
दुल्हन ने शादी को लेकर सपने सजाए थे पर कुछ ही देर में सारे सपने टूट गए. संदेश ऐसा मिला कि दुल्हन को गहरा सदमा लगा. दूल्हे की मौत की खबर के बाद से दुल्हन ने खाना तक नहीं खाया और न ही किसी से बात की. बस हाथों की मेहंदी को निहारती रही. हाथों की मेहंदी को देखकर रो रो कह रही थी कि मुझे शिवम को देखना है. जो घर बारात के स्वागत के लिए सजा हुआ था, वहां मातम पसर गया. दुल्हन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. शादी में शामिल होने आए रिश्तेदार परिवार को धैर्य बंधा रहे थे.
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी में वजूखाने की ASI सर्वे वाली मांग पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, राखी सिंह ने दायर की है याचिका