Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में विवाह की खुशी में दूल्हे को शराब पीना भारी पड़ा क्योंकि दुल्हन ने उसके साथ विवाह से इनकार कर दिया. पुलिस के अनुसार दूल्हे पक्ष को बंधक बनाने की सूचना पर थाना ताजगंज से पुलिसकर्मी पहुंचे. उन्होंने बंधकों को छुड़वाया और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गयी. इस संबंध में सोमवार शाम में थाना ताजगंज के निरीक्षक ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि दोनों पक्षों में अभी समझौता नहीं हुआ है और न ही उनकी ओर से कोई तहरीर दी गयी है. विवाह से इंकार के बाद दोनों पक्षों ने राजीनामा के लिए दो दिन का समय मांगा है.


पुलिस के अनुसार आगरा में गत रविवार को एक शादी में फेरे लेने से पहले ही दूल्हा चक्कर खाकर गिर गया. दुल्हन पक्ष ने समझा कि मिर्गी का दौरा पड़ गया लेकिन असल में वह नशे में था. शादी की खुशी में उसके दोस्तों ने उसे शराब पिला दी थी. दुल्हन को जब इस बात का पता चला तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया.


बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा


यही नहीं बारात को बंधक बना लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. हालांकि शादी नहीं हुई और बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ गया.


यह भी पढ़ें-


Farmers Protest: किसानों की घर वापसी की खबर पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, किया ये दावा


UP Election 2022: चुनाव के लिए पुरानी रणनीति अपना रही BJP? जानिए पिछले इलेक्शन में कैसे हासिल की थी जीत