जय फिलिस्तीन के नारे ने बढ़ाई असदुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें, आगरा में हिंदूवादी संगठनों ने फूंका पुतला
UP News: हिंदूवादी संगठन के लोगों ने AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की. ओवैसी द्वारा जय फिलिस्तीन के नारे लगाए जाने का विरोध हो रहा है.
Agra News: AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा जय फिलिस्तीन के नारे लगाए जाने का विरोध तेज होता जा रहा है. आगरा में हिंदू वादी संगठन से जुड़े लोगों ने ओवैसी के बयान का विरोध किया है. आगरा में हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी के खिलाफ प्रदर्शन किया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारीयो ने आगरा के थाना एत्माउद्दोला में पुलिस को ओवैसी के खिलाफ तहरीर दी. साथ ही इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
असदुद्दीन ओवैसी ने 25 जून की दोपहर को संसद में जब सांसद पद की शपथ ली. असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ लेने के बाद जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन का नारा लगाया. AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा जय फिलिस्तीन जाने का विरोध शुरू हो गया है. राजनीतिक दलों के साथ अब हिंदूवादी संगठनों ने असदुद्दीन ओवैसी के नारे का विरोध करना शुरू कर दिया है. साथ ही इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी का कहना है कि क्या इसीलिए संसद में चुनकर भेजा गया था कि देश विरोधी नारे लगाए, ये हैदराबाद को फिलिस्तीन में मिलाना चाहते है.
हिंदू संगठन ने की ओवैसी की गिरफ्तारी की मांग
अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियो ने हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया. सांसद ओवैसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि लोकसभा में जय फिलिस्तीन के नारे लगाए गए थे. अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी थाना एत्माउद्दोला पहुंचे और सांसद ओवैसी के खिलाफ तहरीर दी है. साथ ही मांग की है कि मुकदमा दर्ज गिरफ्तार किया जाए. हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी का कहना है कि फिलिस्तीन के नारे लगाना देश विरोधी नारे है, क्या ओवैसी को इसलिए चुना गया गया था, ये हैदराबाद को फिलिस्तीन में मिलाना चाहते है. आगरा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है और गिरफ्तारी की मांग करते है.
ये भी पढ़ें: WATCH: रामगोपाल यादव को कार तक गोद में उठा लेकर गए लोग, हैरान करने वाली है वजह, Video Viral