Agra News: 'सरकारी नौकरी लगने के बाद वो बदल गई', पति ने परामर्श केंद्र में की पत्नी की शिकायत
UP News: आगरा में पति-पत्नी के बीच विवाद का अजीबो-गरीब मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा है. पति का कहना है कि पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद वह परिवार का ध्यान नहीं रखती है.
![Agra News: 'सरकारी नौकरी लगने के बाद वो बदल गई', पति ने परामर्श केंद्र में की पत्नी की शिकायत Agra News husband blamed Wife did not care family after getting government job ann Agra News: 'सरकारी नौकरी लगने के बाद वो बदल गई', पति ने परामर्श केंद्र में की पत्नी की शिकायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/23/e4cf2479e2d1dfde842079a3f889061d1713893223937898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: आगरा में अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक महिला की सरकारी नौकरी मुसीबत बन गई है. महिला ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ सरकारी नौकरी हासिल की पर अब वही नौकरी मुसीबत बन गई है. महिला ने अपनी कड़ी मेहनत और लगातार पढ़ाई के बल पर सरकारी नौकरी हासिल की लेकिन अब पति को पत्नी की सरकारी नौकरी पसंद नहीं आ रही है.
महिला की शादी करीब 13 वर्ष पहले हुई थी और महिला शादी के बाद भी लगातार पढ़ाई करती रही और सरकारी एग्जाम की तैयारी भी करती रही. महिला ने कड़ी मेहनत और लगातार पढ़ाई के चलते सरकारी लेखपाल की नौकरी लग गई लेकिन अब वही नौकरी परिवार में झगड़ो की वजह बनती जा रही है. सरकारी नौकरी की वजह से पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा हैं. पति का कहना है कि पत्नी सरकारी नौकरी मिलने के बाद पूरी तरह बदल गई है. अब मैं चाहता हूं की पत्नी की सरकारी नौकरी छोड़ अब घर और परिवार को संभाले.
परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला
वहीं अब सरकारी नौकरी के चलते पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद अब परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया. पति ने परिवार परामर्श के शिकायत दर्ज कराई है कि पत्नी सरकारी नौकरी मिलने के बाद से बदल गई है और परिवार में झगड़ा हो रहे हैं. पत्नी ना ही परिवार को संभाल रही है न ही घर के काम करती है जिसके बाद परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई.
सरकारी नौकरी के चलते पति पत्नी के बीच विवाद में पति का आरोप है कि पत्नी सरकारी नौकरी लग जाने के बाद से पूरी तरह बदल गई है , अब वह पहले की तरह बर्ताब नहीं करती और ना ही घर के काम करती है , अगर उससे कुछ कहो तो झगड़ा करने लग जाती है , साथ ही परिवार के साथ उसके बाद उसका बर्ताव बदल गया है , पत्नी के बदलते बर्ताव की वजह सरकारी नौकरी है जिसकी वजह से पत्नी का पूरा बर्ताव परिवार के लिए बदल गया है जिससे झगड़ा हो रहे हैं . अब पति चाहता है कि पत्नी सरकारी नौकरी छोड़ घर को संभाले .
सरकारी नौकरी की वजह हो रहा विवाद
पति ने परिवार परामर्श केंद्र में प्रार्थना पत्र दिया जिसमें पति ने कहा कि, पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई है तब से वह बदल गई है. वह सरकारी लेखपाल हो गई है. पत्नी की नौकरी शादी के बाद लगी है. जब से नौकरी लगी है तब से पत्नी बदल गई है. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गॉड ने बताया कि पति की शिकायत पर पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई है. पूरे मामले को सुना गया है. पत्नी की सरकारी नौकरी झगड़े की वजह बनकर सामने आई है , पति को समझने का प्रयास किया गया है और मामले में अगली तारीख दे दी गई है, देखना होगा कि दोनों कितना समझ पाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)