Agra News: जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) के दौरान आगरा (Agra) न केवल उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग करेगा, बल्कि पूरे देश की ब्रांडिंग आगरा के जरिए होगी. इसी सोच को साकार करने के लिए आगरा प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में जुट गया है. खासकर ताजमहल के आसपास अधिकारियों की विशेष नजर है. आगरा के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उस रूट पर लगातार विजिट  कर रहे हैं, जिस पर से होकर जी-20 सम्मेलन का डेलिगेशन गुजरेगा.


साथ ही ताजमहल के अंदर और बाहर किन किन चीजों की विकास किया जाना है और क्या सौंदर्यीकरण के कार्य किए जा सकते हैं. इसको लेकर अधिकारी लगातार कार्ययोजना बनाकर धरातल पर उतर रहे हैं. ऐसे में किस जगह पर किस तरह का विकास कार्य, सौंदर्यीकरण कार्य और क्या नया विकास होना है. इसको लेकर मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.


खेरिया एयरपोर्ट से लेकर रमाडा कट तक किस जगह पर क्या विकास कार्य होने हैं, इसको लेकर विस्तृत दिशानिर्देश अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं ताकि विश्व प्रसिद्ध आगरा की एक अलग इमेज लेकर जी-20 डेलिगेशन अपने देश वापस लौटे. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को तमाम दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं और किस तरह से इस जी-20 सम्मेलन में ब्रांड यूपी का डंका बजे, इसको लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. 


जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर की जा रही तैयारियां
जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर आगरा में तैयारियों जोरों पर चल रही है. जी-20 सम्मेलन लोगों के लिए हमेशा यादगार बना रहे, इसलिए फूल सय्यद चौराहे को जी-20 के नाम पर पूरी तरह सजाया जा रहा है. तिरंगा झंडा के रंग में तीनों रंगों से उसे सजाया और संवारा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ टाइल्स और ग्रीन कवर को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके साथ ही एक पार्क को भी जी-20 के नाम पर विकसित करने की योजना है. 


वहीं इस सम्मेलन के मद्देनजर आगरा की पहचान बन चुके आगरा सेल्फी पॉइंट पार्क को फिर से दुरुस्त किया जा रहा है. रेलिंग से लेकर टाइल्स तक बदली जा रही है. साथ ही आई लव  आगरा नाम के कट-आउट को भव्य रूप देने की तैयारी है. पूरे इलाके को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है. कुल मिलाकर जी-20 सम्मेलन कैसे ऐतिहासिक बने, इसको लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. जी- 20 सम्मेलन ऐसे देशों का समूह है, जो दुनिया की 85 फीसदी अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करता है. आगरा में इस सम्मेलन को लेकर तीन बैठक प्रस्तावित हैं जिसमें पहली मीटिंग फरवरी के दूसरे सप्ताह में होनी है.


यह भी पढ़ें:-


Mission 2024: क्या BJP संगठन में होने वाला है बड़ा फेरबदल? जल्द दिल्ली में होगी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक