Agra News: आगरा में पति-पत्नी के बीच में विवाद का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें नाराज पत्नी पति को छोड़कर मायके चली गई. मामला मामला कुछ यूं है कि पत्नी को मोमोज खाने का बहुत शौक है और पति मोमोज लेकर नहीं आया , इसके बाद पति-पत्नी में विवाद इतना बढ़ गया जिससे पत्नी नाराज होकर पति को छोड़कर अपने मायके चली गई.
आगरा के परिवार केंद्र में पति-पत्नी के बीच विवाद का अनोखा मामला सामने आया है जिसमें बताया गया की पत्नी को मोमोज बहुत पसंद है और वह मोमोज बहुत ज्यादा खाती है लेकिन पति पत्नी को मोमोज खाने से रोकना था और एक दिन पति-पत्नी के लिए मोमोज लेकर नहीं आया जिस पर नाराज होकर पत्नी ने पति का साथ ही छोड़ दिया और गुस्से में अपने मायके पहुंच गई. मोमोज की वजह से पति पत्नी के बीच धीरे-धीरे विवाद इतना बड़ा हो गया की पत्नी पति का साथ छोड़ने तक को तैयार हो गई.
नाराज पत्नी को मोमोज खिलाने पर हुआ समझौता
मामला आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा जहां दोनों को पति-पत्नी दोनों को बुलाया गया और विशेषज्ञ द्वारा दोनों को समझाया गया, तब जाकर दोनों के बीच सहमति बनी और हफ्ते में एक या दो बार पति पत्नी को मोमोज खिलाएगा, इस बात पर सहमति बनी है तब जाकर नाराज पत्नी मानी.
परिवार परामर्श केंद्र में पत्नी ने बताया कि पति ने एक दिन मोमोज नहीं खिलाए थे जिसके बाद पति-पत्नी के बीच धीरे-धीरे विवाद इतना बड़ा हो गया कि नाराज होकर पत्नी पति को छोड़कर मायके चली गई. परिवार परामर्श केंद्र में दोनों को समझाया गया और यह सहमति बनी के पति पत्नी को हफ्ते में एक या दो बार मोमोज खिलाया करेगा.
मोमोज नही खिलाने से नाराज थी पत्नी
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गौड़ ने बताया के पति-पत्नी के बीच में विवाद का मामला सामने आया था जिसमें विवाह की वजह पत्नी को मोमोज ना खिलाना था, जिससे पति-पत्नी के बीच में विवाद इतना बढ़ गया की पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई, दोनों को बुलाकर समझाया गया है और सहमति बनी है कि हफ्ते में पति-पत्नी को एक या दो दिन मोमोज खिलाया करेगा, तब जाकर दोनों में समझौता हुआ.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: गैरसैंण में बजट सत्र नहीं बुलाने से पूर्व CM हरीश रावत नाराज, मौन व्रत रखकर जताया विरोध