Agra News: आगरा में ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक फांसी के फंदा पर लटक कर आत्महत्या का प्रयास कर रहा है और परिजन बचाने का प्रयास कर रहे हैं. फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा युवक नॉनवेज को लेकर नाराज था. युवक को उसके भाई ने नॉनवेज बनाने से रोका था जिसका बाद युवक आत्महत्या का प्रयास करने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया.
दरअसल आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेडी बगिया में भाई द्वारा नॉनवेज बनाने से रोकने पर युवक ने फंदे पर लटक कर जान देने का प्रयास किया. सूचना पर यूपी 112 की पीआरवी और थाने के पुलिसकर्मियों ने युवक को फंदे से उतारकर उसकी जान बचाई. परिजनों द्वारा अजय को फंदे से लटकने से रोकने के प्रयास करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. टेढ़ी बगिया के इंद्राज्योती नगर का अजय जयपुर में रहकर मजदूरी का कार्य करता है. 22 नवंबर को अजय काम न मिलने पर घर आ गया था.
परिजनों का कहना है कि वो अपनी कमाई परिवार पर खर्च नहीं करता था, आर्थिक तंगी के कारण परिवार में क्लेश हो रहा था. शनिवार रात अजय घर पर नॉनवेज लेकर आया और बनाने लगा. छोटे भाई अतुल ने नॉनवेज बनाने के लिए खुद से सामान लाने को कहा तो दोनों में झगड़ा और मारपीट हो गई. परिवारजनों ने दोनों को शांत कराया. देर रात अजय कमरे में चला गया और प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या का प्रयास करने लगा. परिजनों ने कमरे में पहुंच कर उसे फंदे से उतारने का प्रयास किया पर वो फंदा कसने के बाद विरोध करते हुए लटकने का प्रयास कर रहा था.
पुलिस ने दोनों भाइयों को दी चेतावनी
इस पूरे मामले पर थाना ट्रांस यमुना प्रभारी भानु प्रताप ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना के बाद पीआरवी 3077 और थाना की चीता मोबाइल मौके पर पहुंची. पीआरवी के दारोगा इंद्रपाल सिंह, सिपाही रामशंकर और चीता पर तैनात हेड कांस्टेबल सुरेंद्र पाल सिंह और अखंड प्रताप सिंह ने युवक अजय को फंदे से उतारकर जान बचाई. दोनों भाइयों को भविष्य में झगड़ा न करने की चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में अब 76 जिले हुए! बढ़ गया एक और जिला, जानें क्या हुआ ऐलान