Agra News: पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि कानून व्यवस्था का राज और बेहतर होगा और माफियाओं की कमर तोड़ी जा सकेगी, लेकिन आगरा (Agra) में इसका उल्टा ही देखने को मिल रहा है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी के  रहते समय खनन माफियाओं के खिलाफ जिस तरह से ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई थी. अब एक बार फिर से खनन माफिया एक्टिव हो गए हैं. आगरा के तमाम थाना क्षेत्रों से जो वीडियो आ रही हैं वह बता रही हैं कि आगरा में किस स्तर पर अवैध खनन चल रहा है.


थाना बमरौली कटारा के समोगर गांव से रात के अंधेरे में जो वीडियो आई है, उससे यह पता चल रहा है कि आगरा में कानून का राज नहीं रहा है. खनन माफिया यमुना नदी का सीना चीर कर रात में अवैध खनन कर रहे हैं और ग्रामीण भले ही उनको रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ना तो पुलिस नजर आ रही और न ही खनन विभाग. 


पुलिस नहीं उठा रही कोई कदम
साथ ही प्रशासन को भी यह सब नजर नहीं आ रहा है. इससे साफ होता है कि आगरा पुलिस निजाम बदलते ही पूरी तरह बेखौफ है, उन्हें अपने कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह का भी बिल्कुल खौफ नहीं है. खनन माफियाओं का हौसला इस कदर बुलंद है कि वह दिन हो या रात, आगरा में यमुना और चंबल नदी का लगातार सीना चीरते रहते हैं. 


वायरल वीडियो में भी नजर आ रहा है किस तरीके से यमुना नदी के एक किनारे से लेकर पानी के बीच धार में ट्रैक्टर में बालू और रेत भरकर वह दूसरे किनारे आते हुए दिख रहे हैं. वहीं थाना मनसुखपुरा क्षेत्र में मार्गो पर अवैध बालू से भरे दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्रालियों की वीडियो भी सामने आई है. राजस्थान सीमा से खनन कर उत्तर प्रदेश में भारी मात्रा में चंबल की बालू लेकर खनन माफिया पहुंच रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: राहुल गांधी ने दिए संकेत तो वरुण गांधी ने खड़ा किया सस्पेंस, यूपी में बढ़ी हलचल