Agra News: आगरा में लापता हुई एक फीमेल डॉग आखिरकार मिल ही गई. करीब 100 दिन के बाद फीमेल की तलाश खत्म हुई. आगरा के एक होटल से पर्यटक की फीमेल डॉग लापता हो गई थी जिसको तलाशने को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की थी. लापता फीमेल डॉग जैसे ही मालिक को मिली तो पर्यटक पति पत्नी उससे लिपट कर रोने लगे. 100 दिन के बाद फीमेल डॉग को फिर पाकर पर्यटक काफी खुश है. 


दरअसल 1 नवंबर 2024 को हरियाणा के गुरुग्राम से दीपायन और उनकी कस्तूरी आगरा घूमने आए थे और पर्यटक पति पत्नी के साथ दो पेट डॉग भी थे. आगरा आकर दीपायन ने पेट फ्रेंडली होटल में बुकिंग की और होटल में स्टे किया. 3 नवंबर 2024 को दीपायन और उनकी पत्नी कस्तूरी फतेहपुर सीकरी घूमने चले गए, इस बीच होटल से दो पेट डॉग में से एक लापता हो गया. फतेहपुर सीकरी से वापस आने पर पति पत्नी दोनों ने अपने फीमेल डॉग को खूब तलाशा पर वह नहीं मिली. अपनी फीमेल डॉग को तलाशने का दीपायन और उनकी कस्तूरी ने खूब प्रयास किया. इसके लिए पति पत्नी ने एक वीडियो जारी किया था. दीपायन और उनकी पत्नी ने फीमेल डॉग को तलाशने वाले के लिए ईमान की घोषणा कर दी.



50 हजार रुपये का रखा था इनाम
पर्यटक दीपायन और उनकी पत्नी कस्तूरी ने फीमेल डॉग को तलाशने वाले के लिए पहले 10 हजार रुपए राशि ईमान की घोषणा की. जिसे बाद में बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया और बाद में तलाश कर लाने के लिए इनाम की राशि 50 हजार रुपए कर दी. इस दौरान दीपायन और उनकी पत्नी ने कई जगह विज्ञापन दिए और लापता फीमेल डॉग की फोटो सहित पोस्टर चस्पा किए. दीपायन ने कहा था कि हमने होटल में बुकिंग इसलिए किया था क्योंकि ये पेट फ्रेंडली था और तीन घंटे के लिए पेट सेटिंग चार्ज 2 हजार रुपए दिए थे. ग्रे हाउंड के मिस हो जाने के बाद दीपायन ने पुलिस में भी शिकायत की थी जिसके एक स्निफर डॉग को तलाश में लगाया गया था. साथ ही दीपायन 30 विलियंटर के साथ तलाश में जुट हुए थे.


केसपर्स होम एनजीओ चलाने वाली विनीता अरोरा के पास एक डॉग के लिए कॉल आया जिसमें कहा गया कि मेहताब बाग के पास नया डॉग आ गया है जो बीमार लग रहा , उसका रेस्क्यू करवा लीजिए , जिसके बाद उस डॉग की वीडियो मंगवाई गई और वीडियो दीपायन को भेजी तो उन्होंने ग्रे हाउंड को पहचान लिया. फिर लापता फीमेल डॉग ग्रे हाउंड का रेस्क्यू शुरू हुआ. ग्रे हाउंड को जब पकड़ने की कोशिश तो वह जंगल में भाग गई और जब ग्रे हाउंड की ऑनर कस्तूरी आवाज लगाई तो फीमेल डॉग ने आवाज पहचान ली और दौड़ कर गोद में आ गई. अपनी लापता फीमेल डॉग को फिर पाकर पर्यटक पति पत्नी की आंखों में आंसू आ गए.


ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर सीएम धामी बोले- 'कई लोगों के हताहत होने की खबर बेहद दुखद'