Agra News: आगरा में शहर जुआरियो और सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आगरा पुलिस ने कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ के निर्देशन पर जुआरियों और सटोरियों पर कार्रवाई की है. थाना जगदीशपुर के सेक्टर 4 चौकी क्षेत्र में पुलिस ने जुआरियों सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 7 लाख 85 हजार रुपए से अधिक बरामद हुए हैं साथ ही 10 मोबाइल भी बरामद हुए हैं. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ के आदेश पर आगरा शहर के जुआरियों और सटोरियों पर पुलिस का चाबुक चलना शुरू हो गया है. इस कार्रवाई से जुआरियों सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने थाना जगदीशपुरा के सेक्टर 4 चौकी क्षेत्र में एक बंद मकान में जुआ पकड़ा है यहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 7 लाख से अधिक रुपए बरामद हुए हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
जुआरियों के पास लाखों की नकदी बरामद
आगरा लोहामंडी एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर और डीसीपी सिटी के निर्देशन में आगरा शहर के जुआरियों और सटोरियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जगदीशपुर के सेक्टर 4 चौकी क्षेत्र से एक सूचना मिली कि एक बंद मकान में जुआ हो रहा है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन और 7,85,000 से अधिक बरामद किए हैं और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. आगरा पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शहर भर के जुआरियों सटोरियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर प्राणी उद्यान में निराश हुए पर्यटक, ठंड के चलते अपने बाड़े से बाहर नहीं आ रहे जानवर