Agra News: आगरा पुलिस और बाबरिया गिरोह के बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश प्रह्लाद के पैर में गोली लगी है. बाबरिया गिरोह का सक्रिय सदस्य बदमाश प्रह्लाद पेशेवर अपराधी है और एक दर्जन से भी अधिक घटनाओं को अब तक अंजाम दे चुका है. आगरा के थाना बमरोली कटारा पुलिस को सूचना मिली थी कि ज्वेलर्स के यहां घटना को अंजाम देने वाला बदमाश क्षेत्र से होकर निकल रहा है. पुलिस को बाबरिया गिरोह के बदमाश की काफी समय से तलाश थी. बदमाश प्रह्लाद ने आगरा के बमरोली कटारा क्षेत्र में फरवरी महीने में एक ज्वेलर के यहां घटना को अंजाम दिया था. तभी से पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी.
पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश प्रह्लाद क्षेत्र से होकर निकल रहा है, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी. इसी दौरान बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश प्रह्लाद के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बावरिया गैंग के बदमाश प्रह्लाद पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है. अब तक वह दर्जन भर से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुका है और बड़ा ही शातिर किस्म का अपराधी है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस, खोखे व आभूषण बरामद हुए है.
दर्जन भर से अधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम
आगरा के थाना बमरौली कटारा क्षेत्र का देर रात्रि बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमे बदमाश के पैर में गोली लगी. इस पूरी घटना पर एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि पुलिस और 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमे बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये बदमाश बड़ा ही शातिर किस्म का है और अब तक दर्जन भर से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुका है. बमरोली कटारा क्षेत्र में ज्वेलर के यहां घटना को अंजाम दिया था, पुलिस को बदमाश की काफी समय से तलाश थी.
ये भी पढ़ें: DRDO को मिली बड़ी सफलता, ADRDE ने पुष्पक परीक्षण में ब्रेक पैराशूट का किया सफल परीक्षण