Agra News: आगरा में एक पुलिस चौकी की छत भरभरा कर गिर गई, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय जनसुनवाई हो रही थी और चौकी के अंदर दरोगा सहित फरियादी भी मौजूद थे. मामला थाना अछनेरा क्षेत्र की कुकथला पुलिस चौकी का है. जहां बारिश की वजह चौकी की छत गिर गई. हादसे में दरोगा सहित तीन लोगों के घायल होने की सूचना है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.


जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी की छत जर्जर थी और बरसात के मौसम में नमी के चलते छत गिर गई. जिस समय अचानक चौकी की छत गिरी उस समय ट्रेनी दरोगा अनूप मिश्रा अपने कार्यालय का कार्य कर रहे थे. चौकी के अंदर एक फरियादी अपनी बेटी के साथ चौकी के अंदर ही मौजूद थे, पुलिस चौकी के अंदर कार्य चल रहा था और अचानक से छत भरभरा कर गिर गई जिसमे पुलिस कर्मी और पिता पुत्री दब गए.


सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और राहत बचाव कार्य शुरू किया. सभी को चौकी के मलबे में से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में ट्रेनी दरोगा और पिता पुत्री घायल हुए है. 


कुकथला पुलिस चौकी की घटना
अछनेरा थाना क्षेत्र के कुकथला पुलिस चौकी में हादसा शाम को करीब 6:30 बजे हुआ जब पुलिस कर्मी चौकी के अंदर थे और कार्यालय का कार्य चल रहा था. इसके साथ ही पिता पुत्री भी चौकी में मौजूद थे, जो किसी कार्य से आए हुए थे और फिर अचानक से चौकी की छत भरभरा कर गिर गई. चौकी की छत गिरने से तेज आवाज हुई, कोई भी कुछ भी समझ नही पाया, बचने तक का समय और मौका नहीं मिल पाया.


इस हादसे में एक ट्रेनी दरोगा सहित तीन लोग घायल हुए है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना पर एसीपी अछनेरा शेष मणि उपाध्याय ने बताया कि पुलिस चौकी की छत गिरने से हादसा हुआ है, तत्काल आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, इस हादसे में एक ट्रेनी दरोगा और फरियादी पिता पुत्री घायल हुए है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सभी खतरे से बाहर है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: यूपी के किसानों को 'डबल तोहफा', इस खेती के लिए पैसा देगी केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार