आगरा में पर्यटकों के लिए सुविधाओं को बढ़ाए सरकार, व्यापारी की मांग- कम हो ताज महल की एंट्री फीस
UP News: आगरा पर्यटन उद्योग पर इन दिनों मंदी का असर दिखाई दे रहा है. पहले की तुलना में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है जिसका असर यहां के कारोबार पड़ा है.
![आगरा में पर्यटकों के लिए सुविधाओं को बढ़ाए सरकार, व्यापारी की मांग- कम हो ताज महल की एंट्री फीस Agra News recession on agra tourism industry Demand to raise entry fees for Taj Mahal ann आगरा में पर्यटकों के लिए सुविधाओं को बढ़ाए सरकार, व्यापारी की मांग- कम हो ताज महल की एंट्री फीस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/ae63ad2152d4a3d1d3d476fde7f49c911718333397037898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: ताजनगरी आगरा की दुनिया भर में पहचान है क्योंकि ताजमहल के चलते आगरा में दुनिया भर से पर्यटक आते हैं जिससे आगरा का पर्यटन उद्योग गुलजार रहता है. पर्यटक ताजमहल सहित अन्य स्मारकों का दीदार करने को आते है जिसका फायदा आगरा के पर्यटन उद्योग को मिलता है लेकिन इन दिनों आगरा के पर्यटन उद्योग पर मंदी का असर दिखाई दे रहा है. पहले की तुलना में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है. विदेशी पर्यटन इन दिनों कम हुआ है जिसकी मार पर्यटन उद्योग पर पड़ रही है.
आगरा का पर्यटन उद्योग पर्यटकों से ही गुलजार रहता है और जब पर्यटकों को संख्या में कमी आयेगी तो इसका असर पर्यटन उद्योग पर पड़ेगा, ऐसा हम नही कह रहे है बल्कि आगरा के पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारी कह रहे है. पर्यटन उद्योग से जुड़े और आगरा टूरिज्म डेवलपमेंट फाउंडेशन असोशियेशन के अध्यक्ष संदीप अरोरा ने बताया कि सरकार को पर्यटकों की सुविधा का विस्तार करना चाहिए जिससे पर्यटक प्रवाभित हो और आगरा आएं.
ताजमहल आने वाले पर्यटक को शहर में पार्किंग नही मिल पाती है. अगर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करता है तो चालान हो जाता है. पर्यटक आगरा आता है पर शॉर्ट टाइम स्टे करता है कुछ ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे पर्यटक रात में रुके, उसके लिए पर्यटकों के लिए नाइट प्रोग्राम होने चाहिए जिससे पर्यटक यहां रुकेगा जिससे पर्यटक उद्योग को लाभ मिलेगा और सरकार को भी रेवनेऊ मिलेगा. होटल रेस्टोरेंट सहित उद्योग पर टैक्स कम हो.
ताज महल की एंट्री फीस कम करने की मांग
संदीप अरोरा का कहना है कि ताजमहल की टिकट अधिक है इसे कम किया जाना चाहिए, जब पर्यटक घूमने आता है और मंहगी टिकिट लेता है तो उस पर फर्क पड़ता है, इससे पहले भी ताजमहल को टिकिट को लेकर कहा गया था पर रेट कम नही हुए. आगरा में पर्यटक थोड़े समय के लिए आता है और स्मारक घूमने के बाद चला जाता है, जब पर्यटक के लिए रात में रुकने की व्यवस्था होगी तो पर्यटन उद्योग को लाभ मिलेगा. साथ ही टैक्स में छूट दी जाए जिसका सीधा लाभ पर्यटक को मिलेगा. पर्यटकों की संख्या कम हो गई तो व्यापारी जो बचे हुए पर्यटक है उनसे से टैक्स को निकालेगा, अगर टैक्स कम होता है तो व्यापारी को छूट मिलेगी और लाभ पर्यटक को मिलेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)