Agra News: आगरा पुलिस ने पॉश कॉलोनी में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. इस दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों ने बीते दिनों कमला नगर पॉश कॉलोनी में चांदी कारोबारी की पत्नी की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
आगरा कमला नगर पॉश कॉलोनी में महिला की हत्या से हड़कंप मच गया था और आगरा पुलिस ने इस घटना को चैलेंज के रूप में लिया था , घटना के बाद से लगातार पुलिस टीम बदमाशो की तलाश में जुटी हुई थी. देर रात्रि दो बदमाश और पुलिस टीम के मुठभेड़ हुई जिसमे दोनो बदमाशो के पैर में गोली लगी. इस दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ.
सभी को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाशो के कब्जे से अवेध तमंचा , कारतूस , बाइक , लूट के पैसे और सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं. आगरा के डीसीपी सिटी सूरज रॉय ने बताया कि व्यापारी की पत्नी हत्या और लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमे दोनो बदमाशो के पैर में गोली लगी है और एक सिपाही भी घायल हुआ है , तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
काम के सिलसिले में बाहर गया था कारोबारी
दरअसल चांदी कारोबारी अपने काम से घर से बाहर गए हुए थे और जब वापस लोट कर आए तो देख घर में पत्नी का शव पड़ा हुआ था. घर में पत्नी का शव पड़ा देख चांदी कारोबारी के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. पॉश कॉलोनी में महिला की हत्या की सूचना से हड़कंप मच गया. महिला की हत्या पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस की टीम बदमाशो की तलाश में जुटी थी. देर रात पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई , जिसमे दो बदमाश घायल हुए जबकि एक सिपाही को भी गोली लगी है.
ये भी पढ़ें: आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा की आज हो सकती है रिहाई, चार दिन पहले हाईकोर्ट ने दी थी जमानत