Agra News: पैर फिसलने से चंबल नदी में गिरा युवक, बचाने गए तीन दोस्तों की डूबने से हुई मौत
Agra News: आगरा के चंबल नदी में उतरे एक युवक का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा जिस पर उसे बचाने के लिए साथ आए तीन दोस्त भी नदी में कूद गए. वे उसे बचा नहीं पाए और खुद डूब गए.
![Agra News: पैर फिसलने से चंबल नदी में गिरा युवक, बचाने गए तीन दोस्तों की डूबने से हुई मौत Agra News: Three of his friends, who went to rescue a young man in Chambal river due to slipping, died due to drowning Agra News: पैर फिसलने से चंबल नदी में गिरा युवक, बचाने गए तीन दोस्तों की डूबने से हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/bb2cb8519c0b67d26ef8e8851fe63174_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: आगरा जिले (Agra District) के थाना पिनाहट क्षेत्र (Thana Pinahat Area) के अंतर्गत रविवार को दोपहर में चंबल नदी (Chambal River) में डूबने (drowning) से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. इस संबंध में थाना पिनाहट के निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बचाने गए युवकों की हुई मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी में उतरे एक युवक का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा जिस पर उसे बचाने के लिए साथ आए तीन दोस्त भी नदी में कूद गए. उन्होंने बताया कि वे उसे बचा नहीं पाए और खुद भी डूबने लगे. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई और इस दौरान दो अन्य युवकों ने नदी में डूब रहे चारों से एक युवक को किसी तरह बाहर निकाल लिया लेकिन तीन अन्य युवक डूब गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस के आने पर तीनों को बाहर निकाला जा सका. तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
पैर फिसलने से नदी में गिरा युवक
मिली जानकारी अनुसार अंकित, भोला, शिवा और गोलू अपने दो अन्य साथी नीशू और दीपक के साथ नहर पर गये थे. वे चंबल के किनारे बैठे थे, तभी अंकित का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया. उसे बचाने को गोलू, शिवा और भोला नहर में कूद गये. वे सभी डूबने लगे ऐसे में गोलू को नीशू और दीपक ने किसी तरह बाहर निकाल लिया लेकिन वहीं शिवा, भोला और अंकित डूब गये, जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया. तीनों को पहले सीएचसी पिनाहट ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें आगरा रेफर कर दिया. आगरा में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें-
Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और पेचकस गैंग के बीच मुठभेड़, 20 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)