Agra News: जमीन पर हक पाने के लिए महिला ने खुद को गड्ढे में गाड़ा, पुलिस पर लगाया ये आरोप
Agra News: आगार में भूमाफियाओं से अपनी जमीन को बचाने के लिए एक महिला ने गड्ढा खोद कर खुद को गाड़ दिया. जिसे बाद में समझा कर बाहर निकाया गया.
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा के बाईपुर क्षेत्र में एक महिला ने भूमाफियाओं से परेशान होकर अपने ही खेत में समाधि बनाकर बैठ गई है. हालांकि महिला का सिर जमीन के बाहर है और वह जमीन में गड्ढा बनाकर उसमें बैठ गई थी. दरअसल अपनी ही जमीन पर मालिकाना हक पाने के लिए एक महिला ने वहां गड्ढा खुदवा कर खुद को उसमें गाड़ लिया. महिला ने पुलिस प्रशासन पर उसकी जमीन पर कब्जा कराने में मदद करने का आरोप लगाया है.
पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
सिकंदरा थाने के इंसपेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि बाईंपुर निवासी प्रेमलता की गांव में आधा बीघा से ज्यादा जमीन है, जिसके पास से चक रोड निकलता है. उन्होंने बताया कि प्रेमलता का आरोप है कि जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं पुलिस और प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने इसपर कोई सुनवाई नहीं की.
महिला ने गड्ढे में खुद को दबाया
कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्रेमलता को समझाने को प्रयास किया, जिस पर उसने जमीन की पैमाइश कराने की मांग की. उन्होंने बताया कि काफी समझाने-बुझाने के बाद प्रेमलता गड्ढे से बाहर निकली. उन्होंने कहा कि पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है.
मामले में महिला का कहना है कि जमीन उसकी है और गांव के ही कुछ लोग उसकी जमीन पर नजर गड़ाए बैठे हैं. इसे लेकर महिला ने पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत की है. महिला का कहना है कि 'अधिकारी जांच के नाम पर मात्र खानापूर्ती करते दिख रहे हैं, वह किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
DRDO ने 'अभ्यास' लक्ष्य यान का किया सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई