New Year 2025 से पहले ताज के दीदार को उमड़ा जनसैलाब, ASI ने रद्द की सभी कर्मचारियों की छुट्टी
New Year 2025 Celebration in Taj Mahal: साल 2024 के समापन में अब महज कुछ घंटे और बचे हैं. इससे पहले नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग ताजमहल का दीदार करने पहुंच रहे हैं.
Agra News Today: नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंचे रहे हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर ताजमहल पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. इसकी वजह से ताजमहल पर पर्यटकों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, परिसर के अंदर बड़ी संख्या में लोग चहल कदमी करते और इस पल को कैमरे में कैद करते हुए नजर आ रहे हैं.
2025 शुरू होने में महज कुछ घंटे बचे हैं, ऐसे में लोग न्यू ईयर 2025 को यादगार बनाने के लिए 'दुनिया के सात अजूबों' में शुमार ताजमहल के साए में गुजारना चाहते हैं. यही वजह है कि पर्यटकों की भारी भीड़ ताजमहल पर नजर आ रही है. दुनिया के भव्य इमारतों में शुमार ताजमहल के प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां पर हर साल सात आठ मिलियन लोग पहुंचते हैं.
ताजमहल की पार्किंग फुल
ताजमहल की पार्किंग में वाहनों की संख्या फुल है. टिकट काउंटर पर पर्यटकों की लंबी- लंबी लाइन लगी हुई हैं. ताजमहल पर पर्यटकों की लंबी लाइन पर्यटकों की दीवानगी को बयां कर रही है. ताजमहल को देखने वैसे तो रोजाना बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक आते हैं, लेकिन नए साल के मौके पर पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा है.
नए साल के अवसर पर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है ताकि पर्यटकों को कोई परेशानी न हो. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने नए साल के जश्न और पर्यटकों की आमद को देखते हुए अलर्ट है.
कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
ताजमहल में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए एएसआई ने सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. सभी कर्मचारियों को ताजमहल की व्यवस्था में तैनात किया गया है. ताजमहल के दोनों गेट पर पर्यटकों की लंबी कतार नजर आ रही है, ऐसे में किसी मौके पर शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.
पर्यटकों की सुविधान के मद्देनजर एएसआई ने अन्य संरक्षित स्मारकों से कर्मचारियों को बुलाकर ताजमहल पर तैनात किया है. नए साल के अवसर पर ताजमहल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है ताकि पर्यटकों को कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें: यूपी के महराजगंज में अवैध तरीके से गिराया था मकान, IAS अधिकारी समेत इन 26 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर