ताजमहल में बंदरों को भागने के लिए लगेगी अल्ट्रासोनिक मशीन, एंटी मंकी टास्क फोर्स बनी
UP News: आगरा में ताज का दीदार करने आने वाले पर्यटकों को बंदरों की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है. अल्ट्रासोनिक मशीन का 2 अक्टूबर से ट्रायल शुरू होगा.
Taj Mahal News: ताजमहल पर बंदरों से से पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पर्यटन पुलिस ने नया कदम उठाया है, अक्सर कर देखा जाता है कि पर्यटकों को बंदरों से परेशानी होती है और कुछ घटनाएं भी हो जाती है. इसलिए पर्यटन पुलिस ने नई पहल की है. ताजमहल के चारो ओर बंदरों को भागने के लिए अल्ट्रासोनिक मशीन लगाई जाएंगी जिससे पर्यटक ताजमहल के आसपास न आए. इस तकनीक का ट्रायल 2 अक्टूबर से शुरू होगा.
ताजमहल विश्वदाई इमारत है और ताजमहल दीदार की हसरत हर पर्यटक की रहती है जिसके चलते रोजाना बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक आगरा आते है. ताज दीदार करते है, ताजमहल के साथ फोटो कराते है और सुनहरी यादों को कैद कर ले जाते है. इस बीच बंदरों की घटनाएं भी नजर आती है जिससे पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटन पुलिस ने पहल की है. ताजमहल के पश्चिमी और पूर्वी गेट सहित पूरे ताज परिसर में बंदर नजर आते है, कभी कभी तो ताज के गेट पर खान पान की दुकानों पर बंदर पर्यटकों को परेशान करते है. कभी कभी देखा गया है कि बंदर पर्यटकों के साथ छिनाझपटी करते है जिससे ताजमहल की छवि को दाग लगता है.
अल्ट्रासोनिक मशीन के जरिये बंदरों को भगाएगी पुलिस
पर्यटन पुलिस अब इस समस्या से निपटने के लिए पहल कर रही है जिसके चलते अल्ट्रासोनिक मशीन लगाई जाएगी. पूर्व में ताजमहल पर बंदरों की समस्या के लिए कई जिम्मेदार विभागों को शिकायत की गई थी लेकिन कोई स्थाई समाधान नजर नहीं आया है जिसके बाद पर्यटन पुलिस आगे आई और बंदरों की समस्या से निपटने के लिए प्रयास कर रही है. ताजमहल पर 11 जगह अल्ट्रासोनिक मशीन लगाई जाएंगी. जिसके इस समस्या का समाधान हो सकें. ताजमहल पर बंदरों की समस्या से निपटने के लिए पर्यटन पुलिस आगे आई है और अल्ट्रासोनिक मशीन के जरिए बंदरों को भागने का काम करेंगी. ताजमहल की सुरक्षा और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रख यह निर्णय लिया गया.
इस मामले पर एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि, ताजमहल पर पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए अल्ट्रासोनिक मशीन की पहल की है. इस मशीन की आवाज से बंदर भाग जाते है और दूर रहते है. इस मशीन से किसी को कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखा गया है. पिछले सप्ताह में बंदरों ने कई पर्यटकों को घायल किया है. ताज सुरक्षा पुलिस की ओर से एंटी मंकी टास्क फोर्स बनाया गया है जिसमे दो बाइक चलेंगी, बंदरों पर कंट्रोल रूम के जरिए भी नजर रखी जायेगी, ताजमहल के आसपास जहां बंदर होते है वहा टीम तैनात रहेगी.
ये भी पढ़ें: UP Crime: मेरठ में पुलिस की टीम पर शख्स ने किया हमला, ट्रेनी दरोगा को पीटा, हुई ये कार्रवाई