Agra News: आगरा ताजमहल (Taj Mahal) की 500 मीटर की परिधि में कोई भी व्यावसायिक गतिविधि न हो इसको लेकर आदेश दिया था जिसके बाद से आगरा विकास प्राधिकरण ताज के 500 मीटर की परिधि की दुकानों और व्यावसायिक गतिविधि की जांच कर रहा है और 17 अक्टूबर तक दुकाने बंद करने को कहा गया है. सर्वोच्च न्यायालय के ताजमहल की 500 मीटर की परिधि के आदेश को लेकर व्यापारियों ने बाजार बंद कर पोस्टर चस्पा किए और पोस्टर चस्पा कर कहा कि रोजी रोटी न छीने हमारे भी परिवार है. 


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि ताजमहल (Taj Mahal) की 500 मीटर की परिधि में कोई भी व्यावसायिक गतिविधि न हो. इसको लेकर आगरा विकास प्राधिकरण ताज के 500 मीटर की परिधि की दुकानों और व्यावसायिक गतिविधि की जांच कर रहा है और 17 अक्टूबर तक दुकाने बंद करने को कहा गया है. जिसके बाद अब बड़ी संख्या में व्यापारियों ने जमा होकर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को समस्या सुनाई और रोजगार छीनने की आहट से आहत व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री के आवास की ओर कूच किया. बड़ी संख्या में ताजमहल से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के आवास पर व्यापारी पहुंचे और अपनी समस्या सुनाई.


केंद्रीय मंत्री ने दिया ये आश्वासन
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन से बात करेंगे कि न्यायालय के आदेश क्या-क्या है और स्थानीय प्रशासन से क्या मदद हो सकती है.  साथ ही आदेश को पढ़ा जायेगा और देखा जाएगा कि कोई अपील दाखिल हो सकती हे या नहीं. व्यापारियों का कहना है कि कोर्ट के आदेश में कहीं भी नहीं लिखा है कि 17 अक्टूबर तक दुकाने बंद करनी है. इसके बावजूद एडीए दुकाने बंद कराने पर तुला हुआ है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: जातीय गणित साधने यूपी में उतरी कांग्रेस की नई टीम, इन नेताओं के जरिए बिसात बिछाने की तैयारी में पार्टी


Kanpur Road Accident: कानपुर के कोरथा गांव में चारों तरफ छाया मातम, कई घरों से एक साथ निकली लाशें, टूटा दुखों का पहाड़