UP Politics: मंत्री असीम अरुण का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला, कहा- 'गलती होगी तो सजा मिलेगी'
UP Politics: आगरा के होटल जेपी पैलेस में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में योगी के मंत्री असीम अरुण ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने योगी सरकार के कार्यों की सराहना भी की.
![UP Politics: मंत्री असीम अरुण का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला, कहा- 'गलती होगी तो सजा मिलेगी' Agra News up minister Asim Arun attacked on samajwadi party chief akhilesh yadav ann UP Politics: मंत्री असीम अरुण का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला, कहा- 'गलती होगी तो सजा मिलेगी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/c079f2fb888776c33d51a73b365536d11726024490039898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: आगरा के होटल जेपी पैलेस में दो दिवसीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें देश भर के कई राज्यों के सरकार के प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए. इस चिंतन शिविर में कई अहम पहलुओं पर चिंतन किया गया जिसमें केंद्र सरकार की योजनाओ को राज्यों में किस तरीके से जमीनी स्तर पर लागू किया जा सकता है इस पर विचार विमर्श हुआ और किस तरह से लोगों तक योजनाओ का सीधा लाभ पहुंच सकता है.
दो दिवसीय में चिंतन शिविर में कई राज्यों के 11 बड़े मंत्री, 50 सचिव निदेशक सहित 215 प्रतिनिधियों ने शिरकत की. चिंतन शिविर में केंद्र की योजनाएं राज्य सरकारों तक आती है उनके क्रियान्वयन के लिए अलग अलग राज्यों से आए अधिकारियों ने अपने विचार सांझा किए और अगर उन योजनाओं का लाभ आम लोगो तक नहीं पहुंचा है, इस पर भी गहन चिंतन किया गया. छात्रवृति सहित अन्य पहलुओं पर चिंतन किया गया. केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश सरकार के साथ मिलकर कैसे प्रभावी रूप से लागू कर सकते है जिसका सीधा लाभ जनता को मिले इस पर भी चिंतन किया गया. इस दौरान अन्य राज्यो से आए मंत्री व प्रतिनिधियों ने अपने विचार सांझा किए.
मंत्री असीम अरुण ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
इस दौरान चिंतन शिविर में आए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि इस चिंतन शिविर से हमने बहुत कुछ सीखा है, दो दिवसीय चिंतन शिविर के बाद अब एक्शन शिविर शुरू होगा. बहुत अच्छे माहौल में चर्चा हुई है और सभी ने अपने विचार दिए है. आगे वाले समय में हम सबको इसका लाभ होगा.
एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों पर कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है. सपा तो कहती है लडको से गलती हो जाती है पर योगी जी कहते है कि गलती होगी तो सजा मिलेगी. आज हमारी पुलिस सक्षम है, अगर पुलिस पर हमला होगा तो पुलिस आत्मरक्षा और समाज रक्षा में कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: बुलडोजर और एनकाउंटर पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल बोलीं- 'ये नकारात्मक राजनीति'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)