UP Latest News: यूपी के आगरा में गुरुवार को ताजमहल घूमने के दौरान ताज महल परिसर में नमाज अदा करने पर 4 पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये छात्र हैदराबाद से ताज का दीदार करने आए थे. ताजमहल में नमाज अदा करने पर थाना ताजगंज में इन पर मुकदमा दर्ज किया गया था और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि बाद में इन्हें जमानत दे दी गई है.


दो लोग भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले  


छात्रों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए आगरा के एसपी (सिटी) विकास कुमार ने कहा कि CISF ने 6 लोगों को नमाज़ अदा करते देख इनको पकड़ने का प्रयास किया था लेकिन 2 लोग भीड़ का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले थे. 


एसपी (सिटी) विकास कुमार ने कहा कि बताया कि सीआईएसएफ (CISF) ने इन लोगों को थाना ताजगंज के सुपुर्द कर दिया था और CISF की तहरीर पर IPC की धारा 153 में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.


जानें क्या कहते हैं छात्र?


वहीं दूसरी ओर हैदराबाद से आगरा घूमने आये छात्र ने कहा, "हम हैदराबाद से हैं. हमने मस्जिद का बोर्ड लगा देखकर नमाज़ पढ़ी. हमने औरों को भी नमाज़ पढ़ते देखा तो हमें लगा कि नमाज़ पढ़ सकते हैं. वहां नमाज़ न पढ़ने को लेकर कुछ नहीं लिखा था." बहरहाल छात्रों को जमानत दे दी गई है.


इसे भी पढ़ें:


Greater Noida News: सावधान! क्या आप भी खा रहे हैं नकली नमक? ग्रेटर नोएडा में नकली नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़


Azam Khan की पैरवी पर राज्यसभा जा रहे हैं कपिल सिब्बल? सपा नेता बोले- मैं ऐसी राजनीति नहीं करता