Agra News: आगरा (Agra) के सक्षम गोयल (Saksham Goyal) ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी (UPSC) में पहले प्रयास में ही 27 वी रैंक पाकर अपने परिवार का ही नहीं पूरी ताज नगरी का नाम रोशन किया है. उनके पिता और दादा भी सरकारी सेवा में रहे हैं. पिता पावर ग्रिड में थे जिन्होंने वीआरएस ले लिया है और बड़े बेटे के साथ ट्रांसफार्मर वायर बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं.
बचपन से ही पढ़ाई में थे तेज
वहीं दादा एसके गोयल डीआरएम पद से रिटायर हुए हैं. अमित गोयल के छोटे बेटे सक्षम बचपन से ही पढ़ने में तेज और प्रतिभाशाली रहे हैं. सक्षम के 27 वीं रेंक हासिल करने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. सक्षम के पिता उनकी मां दादा और भैया-भाभी सभी को सक्षम पर गर्व है. सक्षम आवास विकास स्थित एंथम कॉलोनी में रहते हैं. सक्षम की हाईस्कूल तक की पढ़ाई आगरा से हुई है.
दिल्ली से पूरी की पढ़ाई
उसके बाद डीपीएस वसंत कुंज दिल्ली से 11वीं 12वीं की पढ़ाई की और सक्षम ने ग्रेजुएट की पढ़ाई सेंट स्टीफेंस कॉलेज से की है. सक्षम के पूरे परिवार को अपने बेटे पर नाज है.सक्षम के पिता अमित गोयल अपने बेटे की कामयाबी के बाद भावुक हो गए. उनकी. सक्षम का दादा ने बताया कि सक्षम सिर्फ 4 या 5 साल का रहा होगा, तभी से मुझे पता लग गया था कि ये बड़ा होकर आईएएस अधिकारी बनेगा.
Noida News: श्मशान घाट में काम कर रहा था शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा, हो गई मौत