Agra News: आगरा में मंगलवार को उस वक्त बवाल की स्थिति बन गई, जब लोगों की भीड़ ने एसडीएम को घेर लिया. ग्रामीणों की भीड़ ने एसडीएम की गाड़ी पर हाथ पटक-पटक कर हंगामा किया. इस दौरान एसडीएम के साथ धक्का मुक्की भी हुई जिसकी वीडियो वायरल हुई है. वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि फरियादी एसडीएम की सामने आ गया था जिस पर एसडीएम जाने लगे तो एक व्यक्ति ने एसडीएम का हाथ पकड़ लिया. इस बात से नाराज एसडीएम ने शख्स को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद ग्रामीण जमा हो गए और हंगामा करने लगे. महिलाओं की भीड़ एसडीएम की गाड़ी पर हाथ पटक रही थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 


दरअसल ग्रामीण पानी निकासी के लिए नाली बनवाने की मांग को लेकर आए थे. कहा गया है कि ग्रामीण अपनी मांग को एसडीएम किरावली राजेश कुमार जायसवाल के सामने रखना चाह रहे थे, इस पर एसडीएम किरावली राजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि मैं उच्च अधिकारी की मीटिंग में जा रहा हूं, थोड़ी देर में आकर आपकी समस्या सुनूंगा. इस बात पर ग्रामीण नाराज हो गए. ग्रामीण कहने लगे कि हम कई बार चक्कर लगा चुके है पहले हमारी परेशानी सुनी जाए. 


पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित
ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल मुड़कर जाने लगे तो ग्रामीण महिलाओं ने एसडीएम की गाड़ी को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया. तभी भीड़ में मौजूद एक शख्स ने एसडीएम का हाथ पकड़ लिया जिससे स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई.  हंगामा और प्रदर्शन को देखते हुए एसडीएम किरावली को वहां से जाना पड़ा और पुलिस को सूचना दी. 


एसडीएम किरावली राजेश कुमार जायसवाल की गाड़ी को घेर कर प्रदर्शन कर रहे महिलाओं और पुरुषों ने हाथ पटके. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को शांत कराया. बताया जा रहा है कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच पुलिस कर रही है.


ये भी पढ़ें: 'इसका फैसला भाजपा नहीं लेगी कि..', महाकुंभ को लेकर बीजेपी पर भड़कीं डिंपल यादव