Agra News: इस खास जगह से अब एक साथ कर सकेंगे यमुना, ताजमहल और आगरा का किला, दिखेगा सुंदर नजारा
उत्तर प्रदेश के आगरा में वॉच टावर बनाया गया है. वॉच टावर से ताजमहल, यमुना नदी और लाल किला का शानदार नजारा देखने को मिलेगा. जल्द ही पार्क का उद्घाटन किया जाना है.
UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा में उद्यान विभाग ने ताजमहल के साये में एक ऐसा टावर बनाया गया है. जहां से खड़े होकर आप ताजमहल बीच में यमुना नदी और आगरा किला का शानदार नजारा देख सकते हैं. उद्यान विभाग के शीश महल पार्क में वॉच टावर का निर्माण किया गया है. वॉच टॉवर के चारो तरफ शानदार गार्डन बनाया है. टावर के चारों तर्ज हरियाली ही हरियाली है. शाहजहां गार्डन में शीश महल पार्क है. पार्क के अंदर इस टावर को बनाया गया है.
वॉच टावर से दिखेगा यह खास नजारा
दरअसल, आने वाले दिनों में पार्क का उद्घाटन किया जाना है. उद्यान विभाग के अधिकारियों ने सभी तैयारियां तेज कर दी है. उद्यान विभाग के अधिकारी शीश महल पार्क में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे. अधिकारियों ने वॉच टावर पर जाकर ताजमहल यमुना नदी और लाल किले का नजारा भी देखा. उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने उद्देश्य और सैलानियों को सुखद अनुभूति कराने के लिए पार्क को डवलप किया जा रहा है. पार्क में वॉच टॉवर के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. आने जाने के लिए पाथवे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. गार्डन में फुलवारी समेत अन्य पौधों का रोपड़ कर दिया गया है.
Prayagraj News: राजूपाल हत्याकांड में आरोप तय, अतीक अहमद के भाई और पूर्व MLA अशरफ भी बने आरोपी
उद्घाटन होने के बाद पार्क में मिलेगी एंट्री
पार्क का विधिवत उद्घाटन होने के बाद सैलानी टिकट खरीदकर पार्क में एंट्री कर पाएंगे. पार्क में झरना, लाइटिंग, समेत कई अन्य काम भी प्रस्तावित हैं. शीश महल में वॉच टावर तो है ही. गार्डन का वातावरण भी बेहद खास है. गार्डन में वाच टावर के आसपास फूलों के पौधे लगाए गए हैं. जिससे वॉच टावर के आसपास का हिस्सा हर समय प्राकृतिक सुगंध से महकता रहता है. गार्डन में पहुंचने के बाद अलग तरह का अहसास होता है. उद्यान अधीक्षक संजीव वर्मा ने बताया कि पार्क को डेवलप करने के लिए 72 लाख का बजट निर्धारित है. वॉच टावर के अलावा पार्क में भव्य प्रतिमा, झरना, फव्वारा और कैंटीन की व्यवस्था की जानी है.