Agra News: आगरा में महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
UP News: आगरा के विजय नगर हॉस्पिटल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था.
Agra News: आगरा में एक महिला की मौत के बाद हंगामा शुरू हो गया. महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. महिला ने सिजेरियन के बाद बच्चे को जन्म दिया था. जिस पर डॉक्टर ने कहा कि बच्चे का स्वास्थ्य खराब है उसे दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा. नवजात को दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. महिला के पति का आरोप है कि बिना बताए किसी अन्य हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
दरअसल मामला थाना हरिपर्वत क्षेत्र का है. मृतका के पति आरोप है कि 22 मई को महिला को रेगुलर चेकअप के विजय नगर हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने कहा कि अगले दिन डिलीवरी के लिए भर्ती करा दो जिस पर अगले दिन भर्ती कराया. महिला ने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया. जिस पर डॉक्टरों ने बच्चे के स्वास्थ्य खराब होने की बात कही जिस पर बच्चे को दूसरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतका के पता नहीं बताया कि बिना बताए किसी अन्य हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
मृतका के पति के मुताबिक, डॉक्टर ने कहा कि महिला को ब्लड की जरूरत है, ब्लड मंगाया मंगाने भेज दिया और महिला को विजय नगर हॉस्पिटल वाले डॉक्टर जीजी हॉस्पिटल में भर्ती कराने ले गए जहां उसकी मौत हो गई. मृतका के पति ने आरोप लगाया है कि विजय नगर हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है. इस मामले पर आगरा के सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि जांच के लिए टीम का गठन किया गया है, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी. वहीं डीसीपी सिटी ने बताया महिला की मौत के मामले केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: IT Raid: प्लाईवुड कारोबारी के कई ठिकानों पर आईटी की रेड, 33 घंटे से लगातार जारी है छापामार कार्रवाई