UP News: महिला ने कराई नसबंदी, पति और ससुराल के लोगों ने किया झगड़ा, अदालत पहुंचा मामला तो हुआ बड़ा खुलासा
Agra में परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलिंग डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि हमारे पास पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया है.
![UP News: महिला ने कराई नसबंदी, पति और ससुराल के लोगों ने किया झगड़ा, अदालत पहुंचा मामला तो हुआ बड़ा खुलासा Agra newscwoman had to undergo sterilization there was a dispute in the family ann UP News: महिला ने कराई नसबंदी, पति और ससुराल के लोगों ने किया झगड़ा, अदालत पहुंचा मामला तो हुआ बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/b9d3c511c6cd0120c5565840624c11bf1712550239096369_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक महिला को नसबंदी कराना भारी पड़ गया. नसबंदी कराने से महिला का पति और ससुराली जनों से विवाद हो गया जिसके बाद महिला अपने मायके चली आई. तीन बच्चों की मां ने नसबंदी करा दी. इसके बाद परिवार में विवाद बढ़ता चला गया और पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगे. केवल पति-पत्नी के बीच ही झगड़ा नहीं बल्कि महिला के ससुराल जन के साथ भी झगड़ा होने लगे. नसबंदी कराने वाली महिला आखिर अपने मायके चली आई.
इस पूरे मामले की शिकायत जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया. परिवार परामर्श केंद्र में जब पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की गई तो पहले पत्नी ने आरोप लगाया कि पति मारपीट करता है और ससुराली जन भी झगड़ा करते हैं , आए दिन गाली गलौज और मारपीट होती है जिसे परेशान होकर अपने घर चली गई , इस पर जब पति से पूछा गया तो पति का कहना है कि पत्नी पति से बदतमीजी से बात करती है और सम्मान नहीं करती है. इसके साथ ही पत्नी सास के साथ झगड़ा भी करती है , इसके बाद पति ने पत्नी पर हाथ उठा दिया.
पति-पत्नी के बीच के विवाद की काउंसलिंग परिवार परामर्श केंद्र में चल रही है. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने जब महिला से अलग से बात की तो महिला ने पूरी सच्चाई बता दी , महिला ने बताया कि बिना पति को बताए नसबंदी करा ली क्योंकि महिला के तीन बच्चे हैं , दो लड़कियां और एक लड़का , अब पत्नी कोई और बच्चा नहीं चाहती है जिसके चलते नसबंदी करा ली. जब नसबंदी की बात पति और ससुराली जनों को पता चली तो विवाद खड़ा हो गया , पति ने कहा बिना बताए नसबंदी क्यों करा ली जबकि हमें अभी एक बच्चा और चाहिए था. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ता चला गया और पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगे .
परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी की काउंसलिंग
महिला ने पति और ससुराली जनों को बताएं नसबंदी करा ली क्योंकि महिला का कहना है कि उसके तीन बच्चे हैं , अब वह और बच्चे नहीं चाहती है जबकि पति की मांग थी कि अभी एक बच्चा और चाहिए. जब पति को पता चला कि पत्नी ने नसबंदी करा ली है तो फिर पति-पत्नी के बीच झगड़े होते चले गए और धीरे-धीरे करके बात इतना बढ़ गई कि पत्नी अपने मायके आ गई.
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलिंग डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि हमारे पास पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया है , जिसमें पत्नी के नसबंदी कराने की वजह से पति-पत्नी और ससुराली जनों में झगड़ा होता है, हमने पति-पत्नी दोनों की काउंरलिंग की है, दोनों को अच्छे से समझाया गया है.
वहीं इस मामले में पत्नी का आरोप है कि बिना बताए नसबंदी कराने की वजह से पति और ससुराली जन झगड़ा करते हैं. पति ने मारपीट भी की है. जबकि पति का कहना है कि बिना बताए नसबंदी करा ली जबकि हमें एक बच्चा और चाहिए था , बिना बताए नसबंदी कराना विवाद की जड़ बन गया है , अब दोनों को समझाया गया है आगे देखना होगा कि दोनों कितना समझ पाए हैं .
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)