Agra News: सीड्स बॉल के जरिए अब आएगी हरियाली, गाय के गोबर से किया जा रहा तैयार, कीमत मात्र 2 रुपये
UP News: आगरा में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम ने अनूठी पहल शुरु की है. एक ऐसा सीड्स बॉल तैयार किया है. जिसे हरियाली को बढ़ावा मिलेगा और इसकी कीमत केवल 2 रुपये रखी गई है.
Agra News: आगरा में प्राकृतिक संरक्षण के लिए एक कदम आगे बढ़ाया गया है. जिससे धरती को हरा भरा करने में मदद मिलेगी और लोगों का खर्चा भी नहीं होगा. आगरा में एक संस्था ने सीड्स बॉल तैयारी की है. जिसमे वृक्षों के बीज मौजूद है और यह बीज गाय के गोबर में तैयार किए गए है, ताकि जब भी इनको जमीन पर लगाया जाएगा तो प्राकृतिक गुण के साथ यह अंकुरित हो जायेंगे.
मानसून का मौसम है और मानसून के मौसम के अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाते है. वृक्षारोपण के लिए एक और कदम सामने आया है. जिसके तहत आप बिना मेहनत के एक साथ चार पौधे जमीन में लगा सकते है. जब भी आप बाहर निकल रहे है तो अपने साथ सीड्स बॉल लेकर चलो और सड़क , रेलवे लाइन , खेत , पार्क , या कच्ची जमीन दिखे तो सीड्स बॉल को फेंकते चलो. जब भी उस सीड्स बॉल पर बारिश का पानी गिरेगा तो वह घुल जायेगी और बीज खुद व खूब जमीन में प्राकृतिक गुण के साथ संपर्क में आ जायेगा.
इनकी देखभाल करने की जरुरत नहीं
आप इन बॉल को अपने साथ लेकर चल सकते है और रास्ते में चलते समय सड़क के दोनो ओर कच्ची जमीन होती है, तो बस एक एक करके बॉल को फेंकते जाओ. क्योंकि जब बारिश होगी तो यह बॉल घुल जायेंगे और इसके बीज खुद व खुद जमीन के संपर्क में आ जाएंगे और यह वह पौधे होंगे जिन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. यानी के आपके एक प्रयास से एक साथ चार पौधे जमीन पर उग सकते है , जो आगे चलकर वृक्ष बनेंगे और प्रकृति का संरक्षण होगा. एक प्रयास से चारो ओर हरियाली आ सकती है.
इस कदम में आगरा नगर निगम आगे आया है और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कदम की सराहना हो रही है. इस एक बॉल की कीमत केवल 2 रुपए रखी गई है जिसमे चार प्रकार के पौधे के बीज है . इन सीड्स बॉल को लव यू जिंदगी फाउंडेशन के साथ मिलकर तैयार किया गया. यह वह बीज है. जिन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है. इसलिए आसानी से उग आयेंगे. नीम , जामुन , पीपल और बरगद के बीज इसमें रखे गए और साथ ही गाय के गोबर से तैयार किया गया है. जिसकी कीमत केवल दो रुपए रखी गई है.
ये भी पढ़ें: Railway News: वाराणसी से उज्जैन जाना अब होगा आसान, रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को मिलेगी राहत