UP News: आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती है, जबकि पति ने ही पत्नी के सारे सपने पूरे किए. शादी के बाद पढ़ाई कराई. अपनी मेहनत की कमाई से नर्सिंग का कोर्स कराया और जब पत्नी नर्स बन गई तो अब पत्नी गरीब पति के साथ नहीं रहना चाहती है, जिसके चलते पति पत्नी में विवाद होता है.
पति राजमिस्त्री का काम करता है और रोजाना मेहनत कर पैसे कमाता है. आगरा की युवती की शादी फिरोजाबाद के युवक से 2008 हुई थी. पति ने पत्नी की शिकायत अब पुलिस की है तो पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया, जहां दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया और दोनों के पक्ष को सुना गया.
आठवीं से पत्नी को पढ़ाया और नर्स बनाया
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने पति की शिकायत को सुना. पति का आरोप है कि पत्नी अब साथ नहीं रहना चाहती है, जबकि हमारे तीन बच्चे हैं. पति का कहना है कि जब शादी हुई थी तो पत्नी कम पढना लिखना जानती थी. उसके बाद पत्नी को 8वी में पढ़ाया उसके बाद 10वी और 12वी में पढ़ाया.
नौकरी लगते ही पत्नी हुई बेवफा
पत्नी के कहने पर उसे नर्स का कोर्स कराया. नर्स का कोर्स करने बाद अब पत्नी की नौकरी लग गई है. वहां एक लड़के से संपर्क हो गया है. इसलिए पत्नी अब मेरे साथ रहना नहीं चाहती है, जबकि मैंने अपनी पूरी मेहनत करके पत्नी के सपने पूरे किए. मैं राजमिस्त्री का काम करता हूं. गरीब हूं इसलिए पत्नी अब मुझे छोड़ना चाहती है. हमारे तीन बच्चे हैं. उनका पूरा खर्चा उठा रहा हूं और पत्नी को पूरी पढ़ाई कराई. नौकरी के बाद पत्नी बदल गई है. अब मेरे साथ रहना नहीं चाहती है.
परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी दोनों की काउंसलिंग की गई. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने दोनों पक्षों को सुना और समझाने का प्रयास किया. पति पत्नी को अब अगली तारीख दी गई और उम्मीद जताई जा रही है दोनों में सहमति बन जायेगी. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि पति फिरोजाबाद का है, जो राजमिस्त्री का काम करता है और पत्नी आगरा की है.
पत्नी को किसी और से हुआ प्यार
पति की शिकायत है कि पत्नी साथ नहीं रहना चाहती है, जबकि दोनों के तीन बच्चे हैं. बताया है कि पत्नी की पूरी पढ़ाई कराई, नर्सिंग का कोर्स कराया और अब नौकरी लगने के बाद पत्नी बदल गई है. किसी लड़के के संपर्क में आ गई, इसलिए छोड़ना चाहती है. पति की शिकायत है कि में गरीब हूं रोजाना मेहनत करके कमाता हूं. परिवार का खर्चा उठा रहा हूं. दोनों को समझाया गया है और अगली तारीख दी गई है. उम्मीद है कि दोनों समझ जाएंगे और समझौता हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: केदारनाथ में गांधी सरोवर के ऊपर आया एवलांच, लोगों ने प्राकृतिक दृश्य को कैमरे में किया कैद