Agra: आगरा में एयरफोर्स में भर्ती के नाम पर ठगी का खेल, फर्जी अधिकारी बन ऐसे बनाते थे निशाना
सेना में भर्ती होने के लिए मेहनत की जगह शॉर्टकट अपनाना कुछ लोगों के लिए भारी पड़ गया. पैसे देकर भर्ती होने की चाहत रखने वाले ऐसे लोगों कब गलत हाथों में चले गए उन्हें इसका अहसास ही नहीं हुआ.
UP News: आगरा (Agra) पुलिस ने एयरफोर्स (Airforce) में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र देता था. पुलिस ने अभी एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इस गैंग के लोग ही आपस में एयरफोर्स अधिकारी बनकर लोगों को निशाना बनाते थे. अबी हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि इस गैंग ने अब तक कितने लोगों को निशाना बनाया है.
यह गैंग बहुत ही शातिर तरीके से लोगों को शिकार बनाता था. इस गैंग में आगरा का रहने वाला मनोज, उसका भाई जितेंद्र, दोस्त शक्ति और एक महिला शामिल हैं. इनके द्वारा लोगों को एयरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की जाती थीं. लोगों को भरोसा दिलाने के लिए मनोज एयरफोर्स का अधिकारी बनता था. महिला उस अधिकारी की पत्नी बनती थी. शक्ति पैसे का लेनदेन देखता था. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति को एयरफोर्स का अधिकारी बनाया जाता था. बताया जा रहा है कि ये लोग आधा पैसा एडवांस में और बाकी जॉइनिंग के बाद लेते थे.
अब तक की गई है लाखों की ठगी
कुछ दिन पहले थाना सदर क्षेत्र में एक केस दर्ज हुआ था. इन लोगों के द्वारा उस व्यक्ति से ठगी की गई थी. करीब 3.50 लाख रुपए ठगे गए थे जिसमें से दो लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए थे और बाकी के पैसे कैश दिए गए थे. पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है. वहीं तीन लोग अभी फरार हैं. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. हालांकि जिस बैंक खाते में लेनदेन हुआ है पुलिस के द्वारा खातों को सीज करवा दिया गया है.
ये भी पढ़ें -