Agra News: आगरा में दुष्कर्म के आरोपी को केवल 5 जूते मारने की सजा सुनाई गई. दुष्कर्म के आरोपी के लिए मौलाना ने 5 जूते मारने की सजा सुनाई. साथ ही पीड़ित को 15 हजार देने का आदेश दिया. पंचायत के फरमान के बाद पीड़िता से आरोपी को जूते लगवाए और मामला रफा दफा कर दिया गया. अब वीडियो वायरल हुआ है, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ है.


जानकारी के अनुसार मामला 25 जुलाई का बताया जा रहा है. एक मुस्लिम युवती को सजातीय युवक भागकर ले गया. परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन तभी मौलवी साहब वहां आ पहुंचे और परिवार वालों को बदनामी का भय दिखाकर कहा कि युवती बरामद हो जाएगी. पुलिस कार्रवाई कराकर बदनामी न कराओ. जब युवती बरामद हुई तो युवती ने आरोप लगाया कि युवक बहला फुसला कर भगा ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर पिला दिया और फिर रेप किया.


दुष्कर्म के आरोपी को जूतों से पीटा
फिर सिलसिला शुरू हुआ मामले को रफा दफा करने का जिसमे बड़ा ही अजीब फरमान सुनाया गया. युवती के वापस आ जाने के बाद युवक के खिलाफ कार्रवाई न करा कर पंचायत में फैसला हुआ. बस्ती के मौलवी पंचायत में शामिल थे और फरमान सुनाया गया कि आरोपी युवक को पीड़िता 5 जूते मारेगी. साथ ही 15 हजार रुपये पीड़ित को दिए जायेंगे. पंचायत का फैसला आते ही पीड़िता को बुलाया गया. पीड़िता ने आरोपी को जूते मारे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.


दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाए पंचायत में फैसला सुनाया गया जिसमे आरोपी को 5 जूते लगवाने का फरमाना सुनाया गया. बस्ती के ही मौलवी और स्थानीय लोगो ने पंचायत कर फरमान जारी दिया था. अब पंचायत में फैसले की घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे पीड़िता आरोपी को जूते मार रही है और मामले को रफा दफा कर दिया जाता है. इस तरह के पंचायती फरमान का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.


ये भी पढे़ं: Lucknow Heavy Rainfall: लखनऊ विधानसभा में घुसा पानी, सीएम योगी को दूसरे गेट से निकाला बाहर, बाल्टी लेकर दौड़े मजदूर