Agra Latest News: ताजनगरी आगरा विश्व पटल अपनी एक अलग पहचान रखता है और यही वजह है कि देश विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आगरा आते हैं. आगरा में लंबे समय से एयरपोर्ट की मांग हो रही थी तो अब आगरा वासियों और आगरा आने वाले पर्यटकों को यह सौगात मिलने वाली है. जल्द ही आगरा में सिविल टर्मिनल को सुविधा सभी को मिलेगा, जिसका आप लाभ उठा सकेंगे.
आगरा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के लिए अनुबंध प्रदान किया गया है. आगरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल आगरा एयरपोर्ट के लिए काफी समय से प्रयास में लगे हुए थे और अब इंतजार खत्म होने वाला है. आगरा वासियों को अब बहुत जल्द सिविल टर्मिनल मिलने जा रहा है, जिसके कार्य में गति देने और बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित सिविल टर्मिनल तैयार किया जाएगा.
नए टर्मिनल भवन के सिविल निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा
आगरा से सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण आगरा हवाई अड्डे के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर घोषित करते हुए प्रसन्न हैं. कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद के.एस.एम. बशीर मोहम्मद एंड संस सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में उभरी है और उत्तर प्रदेश के आगरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन के सिविल निर्माण कार्य के लिए अनुबंध हासिल किया है.
यात्रा के अनुभव को बढ़ाएगा
नया टर्मिनल भवन 34,346 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जिसकी यात्री क्षमता 1400 पीक ऑवर यात्रियों को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया, जो टर्मिनल आगरा की कनेक्टिविटी और यात्रा के अनुभव को बढ़ाएगा. टर्मिनल में चार एयरोब्रिज, 32 चेक-इन काउंटर और तीन बैगेज क्लेम बेल्ट होंगे. एप्रन क्षेत्र का विस्तार नौ संकीर्ण शरीर वाले विमानों को समायोजित करने के लिए किया जाएगा, जिसमें B737 और A320 मॉडल शामिल हैं.
441.79 करोड़ रुपये की लागत से बनकर होगा तैयार
हवाई अड्डे के विकास के लिए तीन गांव धनौली, अभयपुरा और बलहैरा में 92.50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए 123.59 करोड़ रुपये दिए गए हैं. दिसंबर 2023 में टर्मिनल के सिविल निर्माण अनुबंध के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थी, जिसमें 441.79 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया था और दो साल की समय सीमा तय की गई थी. फरवरी के मध्य में तकनीकी बोलियां हुई, जिसमें कुल 13 बोलीदाताओं शामिल हुए.
टर्मिनल के भूमि पूजन में शामिल होंगे पीएम मोदी?
केएसएम बशीर मोहम्मद एंड संस ने 343.20 करोड़ रुपये की बोली प्रस्तुत की जो एएआई के अनुमान से काफी कम है. ग्राउंडवर्क जुलाई-सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है. जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया जाएगा कि टर्मिनल के भूमि पूजन में शामिल हों. आगरा वासियों को मांग जल्द पूरी होने वाली है और विश्व स्तरीय सुविधा वाला टर्मिनल भवन मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें: मथुरा में भरभराकर गिरी पानी की टंकी, दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत और कई घायल