Watch: आगरा में हादसे के बाद रोड पर तड़पता रहा व्यापारी, लोग लूटते रहे उसके पैसे, वीडियो वायरल
Agra Accident News: आगरा में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी. इस घटना में धर्मेंद्र कुमार गुप्ता की भी मौत हो गई थी.
Agra News: यूपी के आगरा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां सड़क हादसे के बाद पीड़ित की मदद करने के बजाय वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते हुए और पीड़ित के पैसे लूटते हुए दिखाई दिए. 47 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी.
दरअसल, ये घटना बीते मंगलवार की है. जब आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने लगभग 20 वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर मथुरा से घर लौट रहे दूध व्यापारी धर्मेंद्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी. धर्मेंद्र के परिवार के अनुसार, उनके पास एक बैग था जिसमें लगभग 1.5 लाख रुपये नकद थे.
आगरा में लूट का वीडियो वायरल
इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें भीड़ को गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र कुमार गुप्ता (46) से कथित तौर पर 1.5 लाख रुपये नकद लूटते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो ने पुलिस का भी ध्यान खींचा है जिन्होंने कहा है कि वे मामले में एफआईआर दर्ज करने जा रहे हैं.
आगरा में एक व्यापारी सड़क हादसे में घायल हो गया. जब वह गंभीर रूप से घायल होकर वहां पड़ा हुआ था, लोगों ने क्या किया?
— Gaurav brar (@gauravbarar25) January 14, 2024
उन्होंने उसके ₹1.5 लाख रुपये लूट लिए और उसे मरने के लिए छोड़ दिया! pic.twitter.com/abQDjGXWAh
मदद करने की बजाय लूटे पैसे
रविवार को सामने आए वीडियो में, दुर्घटनास्थल पर धर्मेंद्र के आसपास खड़े कुछ लोगों को यह बहस करते हुए सुना जा सकता है कि पैसे पुलिस को सौंप दें, अपने पास रखें या उनकी मदद करें. कुछ व्यक्तियों को 'उठा लो, पैसा उठा लो' कहते हुए सुना गया. इसके बाद ने अपने बैगों में सारी नकदी भरते हुए वहां से निकल जाते हैं.
पुलिस ने कही जांच की बात
धर्मेंद्र के भाई महेंद्र ने कहा कि जब धर्मेंद्र घर नहीं लौटा तो हमने उसकी तलाश की और उसकी क्षतिग्रस्त बाइक मिली. उसका बैग पास में खुला पड़ा था, लेकिन उसमें पैसे नहीं थे. उसका बटुआ भी गायब था. परिवार ने पुलिस को फोन किया और बताया गया कि धर्मेंद्र को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. डीसीपी सूरज कुमार राय ने कहा कि हमने वीडियो का संज्ञान लिया है. मृतक के परिवार के सदस्यों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें-