Agra News Today: ताजनगरी आगरा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. इसकी वजह से स्थानीय लोगों में टोना टोटका को लेकर दहशत फैल गई है. इतना ही नहीं जानकारी देने वाले को 21 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की गई है. यह टोना टोटका किसी व्यक्ति पर नहीं बल्कि कारों पर किया जा रहा है.
चार पहिया गाड़ियों को टारगेट कर कुछ इसी तरह की गतिविधि को अंजाम दिया जा रहा है. इन घटनाओं की वजह से स्थानीय लोग चिंतित है, क्योंकि एक के बाद इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें कार के ऊपर फोटो रख कर क्रॉस का निशान बनाया जाता है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
टोना टोटका से दहशत
इसी तरह के एक मामले में देर रात एक गाड़ी पर कलर डाला दिया गया. स्थानीय निवासी अधिवक्ता की कार पर फोटो रख सिंदूर से क्रॉस बनाया गया. जबकि अन्य कार पर नारियल और पूजा का सामान रख कर टोटका किया गया. इन घटनाओं की वजह से स्थानीय लोग दहशत में हैं.
लोगों ने बताया कि रात 12 बजे के आसपास बाइक से दो लोग आते हैं और कार के ऊपर कुछ करके चले जाते हैं. कई बार ऐसा हुआ है कि कार के ऊपर सिंदूर, नारियल और पूजा का सामान रख जाते है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, ऐसा लगता है जैसे कोई टोना टोटका कर रहा है. कॉलोनी में कई बार ऐसी घटना हो चुकी हैं, जिसकी वजह से बच्चों को लेकर डर पैदा हो गया है.
लॉयर्स कॉलोनी निशाने पर
ये घटनाएं आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र के लॉयर्स कॉलोनी का है. इन घटनाओं से लॉयर्स कॉलोनी के लोग डरे हुए हैं. कॉलोनी में घरों के बाहर खड़ी कार पर लगातार टोना टोटका किया जा रहा है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. कार के ऊपर फोटो रख कर दो लोग आधी रात में कुछ गतिविधि करते हैं.
सुबह जब कार मालिक देखता है तो नजर आता है कि कार पर सिंदूर से क्रॉस बनाया गया है. पूजा का सामान रखा हुआ है. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि कार के ऊपर टोना टोटका किया जा रहा है. बीते कुछ दिनों में ये घटनाएं कई बार हो चुकी हैं.
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
इस तरह की घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसमें बाइक सवार इस तरह की गतिविधि को अंजाम दे रहे हैं. मामले की शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके बाद लोगों ने इन लोगों की जानकारी देने वाले को 21 हजार रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में पल्लवी पटेल और अध्यक्ष महाना के बीच हुई बहस, सदन से बाहर जाने की दी चेतावनी