(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agra: पेट्रोल की कीमतों ने लगाई सेंचुरी, सपाइयों ने लोगों को गुलाब का फूल देकर जताया विरोध
Agra News: आगरा में गुरुवार को पेट्रोल के दाम पहली बार सौ के पार पहुंचे हैं. शहर में आज पेट्रोल के दाम बढ़कर 100.32 पैसे हो गए हैं.
Samajwadi Party Protest on Fuel price hike: पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी से एक तरफ आम जनता का बजट गड़बड़ाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल भी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और महानगर इकाई द्वारा गांधीवादी तरीके से आज प्रदर्शन किया गया. सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आए लोगों को गुलाब का फूल देकर लगातार बढ़ रहे दाम का विरोध किया.
इसको लेकर समाजवादी पार्टी का कहना है आगरा में पेट्रोल 100 के पार चला गया है उससे आम आदमी का दिवाला निकला जा रहा है. हमने लोगों को फूल देकर कहीं ना कहीं सांत्वना देने की कोशिश की है जो बीजेपी सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई से परेशान और आक्रोशित हैं. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार कहना है हमने प्रदर्शन का गांधीवादी तरीका अपनाया है.
वहीं हाथों में सपाइयों से फूल ले रहे लोगों का कहना है कि कैसे भी डीजल-पेट्रोल के दामों में कमी आए ताकि वह अपने बिगड़े हुए बजट को ठीक कर सकें. वहीं दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा का कहना है कि जब से बीजेपी सरकार आई है हर चीज के दामों में कई गुना इजाफा हुआ है.
आगरा में आज पेट्रोल के दाम बढ़कर 100.32 पैसे हो गए हैं
आगरा की बात की जाए तो आगरा में गुरुवार को पेट्रोल के दाम पहली बार सौ के पार पहुंचे हैं. बुधवार को जहां पेट्रोल के दाम 99.82 पैसे थे, तो वहीं गुरुवार को बढ़कर कीमत 100.11 पहुंच गई. आज पेट्रोल के दाम बढ़कर 100.32 पैसे हो गए हैं.
यह भी पढ़ें-
लखीमपुर खीरी कांड को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जानें- क्या कहा