Agra Crime News: आगरा पुलिस और एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशनल यूनिट को बड़ी सफलता मिली है. मादक पदार्थ की खेप पर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशनल यूनिट में कार्यवाही की है और 2 करोड़ 20 लाख कीमत की स्मैक को बरामद किया है. साथ ही दो आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं.

 

एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशनल यूनिट को सूचना मिली थी कि आगरा में स्मैक की सप्लाई होनी है, जिस थाना लोहामंडी को सूचना दी गई. पुलिस और एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशनल यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्मैक की खेप को बरामद किया है.

 

पुलिस को स्मैक सप्लाई की मिली थी सूचना 

 

दरअसल एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशनल यूनिट को सूचना मिली थी कि कासगंज से स्मैक निकला है, जिसकी सप्लाई आगरा में होनी है. सूचना को आधार बना कर तत्काल हरकत में आते हुए पूरे मामले की जांच की गई. सूचना के अनुसार स्मैक की सप्लाई आगरा जीआईसी मैदान पचकुइन्या पर होनी है. एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशनल यूनिट ने लोहामंडी पुलिस को सूचना दी और संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम स्मैक बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 20 लाख रुपये आंकी जा रही है.

 

नशे का कारोबार करने वालों पर हो कार्रवाई

 

थाना लोहामंडी और एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशन यूनिट की संयुक्त कार्यवाही से मादक पदार्थ को बरामद किया है, जो लोगों की जिंदगी खराब करने के लिए आगरा में सप्लाई के लिए आया था. नशे का कारोबार करने वाले लोग नई पीढ़ी को आदी बना रहे हैं.  नशे का कारोबार करने वाले इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे समाज में नशे की सप्लाई बंद हो सकें.

 

इस मामले पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशनल यूनिट और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है, जिसमे करीब 2 करोड़ 20 लाख रुपये की स्मैक बरामद हुई है. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी कार्रवाई है.