UP: सेना भर्ती में सेंधमारी, आगरा पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस को 3 सैनिकों की सरगर्मी से तलाश
आगरा और अलीगढ़ मंडलों के लिये यहां आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में सेना भर्ती का अभियान चल रहा है. लेकिन फर्जी दस्तावेज के सहारे यहां सेंधमारी का चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है.
आगरा: आगरा में इस समय सेना में भर्ती चल रही है और भले ही सेना और पुलिस की तरफ से दावा किया गया था कि, सेना भर्ती में कोई भी सेंधमारी नहीं कर पाएगा. लेकिन जिस तरह से सैन्यकर्मी ही सिस्टम में सेंधमारी कर रहे हैं, वो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल थाना सिकंदरा पुलिस ने शुक्रवार को जाली दस्तावेज के जरिए सेना की भर्ती में शामिल होने की कोशिश कर रहे एक अभ्यर्थी अजीत कुमार की गिरफ्तारी की और उसकी निशानदेही पर दो दलाल रंजीत और शशि कुरैशी को गिरफ्तार किया है.
तीन सैनिकों के नाम सामने आए
पुलिसिया पूछताछ में दलालों ने सेना भर्ती में शामिल तीन सैनिकों के नाम बताए हैं जो 5 से 6 लाख रुपए में अभ्यर्थियों का ठेका लेते थे. सेंधमारी के मामले में उन तीनों सैन्य कर्मियों को आरोपी बनाया गया है और उनके खिलाफ आर्मी हेड क्वार्टर से जांच भी शुरू हो गई है. साथ ही पुलिस के अलावा मिलिट्री इंटेलिजेंस अपने स्तर से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सेना भर्ती में हो रही सेंधमारी में अंदर बैठे कौन-कौन से सैनिक शामिल हैं.
एसपी सिटी रोहन प्रमोद के मुताबिक, शनिवार को गिरफ्तार तीन अभियुक्तों के अलावा वांछित सैन्यकर्मी विकास कुमार, योगेन्द्र कुमार और सौरव कुमार की तलाश है, जो क्रमश: अलवर, हैदराबाद और श्रीनगर में तैनात हैं.
फर्जी दस्तावेज तैयार करवाया जा था
जानकारी के मुताबिक, शारीरिक दक्षता में असफल रहने पर दलालों के ज़रिए फर्जी दस्तावेजों से भर्ती कराने की जुगत में थे, जिसमें ये सैनिक दलालों के जरिए मदद कर रहे थे. रंजीत ने पूछताछ में बताया कि शशि कुरैशी लड़कों से संपर्क कर 5 से 6 लाख रुपए में सौदा तय करता था और सैन्यकर्मी योगेन्द्र, विकास और सौरव के पास ले जाता था. ये अभ्यर्थियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कराते थे और भर्ती होने पर दलाल रंजीत और शशि को पैसे मिल जाते थे.
आगरा और अलीगढ़ मंडलों के लिये हो रही है भर्ती
आगरा के आंनद इंजीनियरिंग कॉलेज में इस समय आगरा और अलीगढ़ मंडलों के 6 जिलों की सेना भर्ती चल रही है. जिसमें एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. 15 फरवरी से 8 मार्च तक चलने वाली सेना भर्ती में अभी तक 27 लोग पकड़े जा चुके हैं और 3 से 4 मुकदमे थाना सदर और सिकंदरा में पंजीकृत किए जा चुके हैं. यही वजह है मिलिट्री इंटेलिजेंस, आगरा पुलिस की LIU के लोग सादी वर्दी में रहकर सेना भर्ती में सेंधमारी करने वाले लोगों पर नज़र रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें.
मुख्यमंत्री कार्यालय के पोर्टल पर आगरा पुलिस ने दी गलत जानकारी, अब दी सफाई, पढ़ें पूरा मामला