Agra News: आगरा पुलिस (Agra Police) और एसटीएफ (STF) के ज्वाइंट रेड में बोलेरो गाड़ी से एक दो तीन नहीं बल्कि 10 पिस्टल बरामद हुई है. पकड़े गए बदमाशों के अपराध करने के तरीके से पुलिस वालों के भी होश उड़े हुए हैं. STF के CO उदयप्रताप के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर आगरा पुलिस के सहयोग से आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे पर बोलेरो सवार बदमाशों को बीती रात धर दबोचा. उनके पास से देसी तरीके से बनाई गई 10 पिस्टल बरामद हुई हैं.
पकड़े गए तीनों बदमाशों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो जानकारी मिली मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे के दीपक और गुड्डू नाम के 2 लोगों से यह तीनों बदमाश पिस्टल की सप्लाई लेते थे और उत्तर प्रदेश में आगरा और आसपास के कई सारे जिलों में और दिल्ली एनसीआर तक कंट्रीमेड पिस्टलों की सप्लाई किया करते थे. बदमाशों ने बताया कि वो 12 हजार में खरीदकर 35 हजार तक में एक पिस्टल का सौदा कर दिया करते थे.
लंबे समय से सक्रिय था गैंग
अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाला यह गैंग पिछले लंबे समय से सक्रिय था और एसटीएफ को इस बात की जानकारी मिल रही थी. ऐसे में एक जाल बिछाकर एसटीएफ ने इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो आगरा के ही रहने वाले हैं. इनका नाम कुशाल, भगवान और संतोष है.
जानकारी जुटाने में लगी पुलिस और एसटीएफ
इसमें संतोष नाम का बदमाश ग्वालियर क्राइम ब्रांच के हत्थे पहले भी चढ़ चुका है और जेल जा चुका है. कुल मिलाकर अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले इस गिरोह के पर्दाफाश के बाद आगरा पुलिस और एसटीएफ यह जानकारी जुटाने में लगी हुई है इस गिरोह के तार कहां कहां तक फैले हैं और कौन-कौन से बड़े गैंग इन कंट्रीमेड हथियारों को खरीदा करते हैं. एसटीएफ के सीओ उदय प्रताप के मुताबिक मध्य प्रदेश पुलिस की भी इस मामले में मदद ली जा रही है क्योंकि जहां से यह लोग पिस्टल खरीदा करते हैं वह मध्य प्रदेश का जिला है.