आगरा. आगरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 13 साल से पुलिस कस्टडी से फरार चल रहे 25 हजार के कुख्यात अपराधी गुड्डू को स्वाट टीम और एत्माद्दौला पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. ये अपराधी पुलिस लंबे अरसे से चकमा दे रहा था. स्वाट टीम के हत्थे चढ़ा गुड्डू आगरा के फेस टू ट्रांस यमुना कॉलोनी का रहने वाला है. इसके पास से तमंचा, बाइक व जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं.
साल 2000 में संजय डॉन की हत्या की थी
कुख्यात गुड्डू पर एटा और आगरा के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. अभियुक्त ने वर्ष 1997 में एटा और वर्ष 2000 में आगरा के एत्माद्दौला में संजय डॉन की हत्या की थी. इस मामले में अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा हुई थी और वह केंद्रीय कारागार में सजा काट रहा था.
इस तरह हुआ था फरार
वर्ष 2007 में कुख्यात अपराधी गुड्डू ने योजना बनाकर जेल में मारपीट कर अपने आपको घायल कर लिया था. पुलिस ने गुड्डू को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. भर्ती के दौरान शातिर अभियुक्त गुड्डू ने पुलिसकर्मियों को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था, उनके ज्यादा नशे में होने पर अभिरक्षा से फरार हो गया था.
स्वाट टीम तभी से कुख्यात गुड्डू की तलाश कर रही थी. तीन महीने पहले एत्माद्दौला क्षेत्र में मुठभेड़ भी हुई थी, लेकिन उस समय शातिर पुलिस पर फायर कर भाग निकलने में सफल हो गया था.
ये भी पढ़ें.