Agra News: केंद्रीय खुफिया एजेंसी के इनपुट के बाद आगरा (Agra) से 32 बांग्लादेशियों (Bangladeshi) को सिकंदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिससे सुरक्षा एजेंसियों का कान खड़े हो गए हैं. पकड़े गए बांग्लादेशियों में से 28 को जेल भेज दिया गया है जबकि चार बच्चों को आश्रय स्थल भेजा है. इन बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी के बाद से अब पुलिस (Agra Police) प्रशासन अलर्ट हो गया है और कमिश्नर के निर्देश पर पूरे जनपद में बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के निशाने पर सबसे ज्यादा झुग्गियां हैं, जहां ये लोग समूह बनाकर रहना शुरू कर देते हैं. इस कड़ी में आज भी 4 बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी हुई है. 


जिन 32 बांग्लादेशियों को पुलिस ने पकड़ा है, उसमें हालिम नाम का शख्स बांग्लादेशियों को भारत में घुसपैठ कराने का मास्टरमाइंड है. हालिम आगरा में पकड़े गए बांग्लादेशियों में सबसे पुराना है. उसके शातिर दिमाग की वजह से बॉर्डर पार करके बाकी बांग्लादेशी भी आगरा आ पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक हवाला के जरिए उसने पिछले साल ढाई लाख रुपये अपने घर भेजे थे. हालिम ही बांग्लादेशियों का आगरा में बसाने का सबसे बड़ा मददगार है. 


15-20 हजार रुपये में कराता था घुसपैठ


पुलिस ने बताया हालिम एक बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण की नौकरी करता है. पिछले कुछ समय में उसने कोलकाता के सबसे ज्यादा चक्कर लगाए. माना जा रहा है बॉर्डर पार कराने के लिए एजेंटों से संपर्क के लिए कोलकाता उसका आना जाना रहा है. पुलिस को पूछताछ में ये भी पता लगा है कि ये इंडिया में प्रवेश कराने के लिए प्रति व्यक्ति 15 से 20 हजार रुपए वसूला करता था, वहीं पुलिस ने रहीमा नाम की महिला को भी गिरफ्तार किया जो लोकल स्तर पर भारतीय पहचान से जुड़े प्रमाण पत्र बनाने का काम करती है.  


एसीपी हरिपर्वत मयंक तिवारी ने कहा कि जनपद में बांग्लादेशियों कि खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चलता रहेगा. इन बांग्लादेशियों पर स्पीडी ट्रायल के लिए डिस्ट्रिक्ट जज को चिट्ठी लिखी जाएगी और इनको डिपोर्ट करने के लिए क्या व्यवस्था है, इस पर भी उच्चतर पर बातचीत चल रही है. वहीं दूसरी तरफ पूरे शहर में जहां भी झुग्गी झोपड़ी हैं, वहां रहने वाले लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है. 


वहीं दूसरी तरफ आज पुलिस कमिश्नर को विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने ज्ञापन सौंपा हैं जिसके साथ एक लिस्ट भी दी है जिसमें एक दर्जन इलाकों का नाम है, जहां बड़े स्तर पर बांग्लादेशी बस्तियां बनाकर रह रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की मांग है कि जल्द ही इन बांग्लादेशियों को आगरा से पकड़ कर इनके देश को भेजा जाए क्योंकि ये लोग देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: बेटी संघमित्रा मौर्य को बीजेपी से हिदायत मिलने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया बयान, कही ये बात