आगरा पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार ड्रग तस्कर, पूरा परिवार शामिल था नशीली दवाओं के गोरखधंधे में, पढ़ें सनसनीखेज खबर
आगरा पुलिस ने ड्रग्स के बड़े तस्कर पंकज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्ता दिसंबर महीने से फरार चल रहा था. नकली व प्रतिबंधित दवाओं के कारोबार में पंकज का पूरा परिवार शामिल था.
आगरा: दिसंबर महीने से फरार चल रहा ड्रग तस्कर पंकज गुप्ता उर्फ चंद्रकांत गुप्ता को न्यू आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कई राज्यों में नशीली और प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी करने वाले पंकज गुप्ता की ड्रग्स एवं औषधि विभाग को सरगर्मी से तलाश थी. बताया जा रहा है कि, वह नशे की दवाइयां स्कूटर से लेकर जा रहा था, उसी समय उसको अरेस्ट कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान तस्कर ने गिरोह के कुछ और सदस्यों के नाम बताए हैं. पुलिस उससे पूछताछ में उसके पूरे नेटवर्क के बारे में पूछ रही है.
पूरा परिवार शामिल था ड्रग्स के गोरखधंधे में
दवाओं के इस काले कारोबार में उसका पूरा परिवार शामिल है. इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. अमन और भाई सूर्यकांत पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पत्नी रिचा, बेटी अकांक्षा और श्रुति फरार चल रही हैं, और अब तक 14 में से 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बेटे अमन से हुई पूछताछ में पता चला था कि पूरा परिवार दवाइयों के इस गोरखधंधे में शामिल है और पंकज गुप्ता की मदद करता था.
अहम मानी जा रही है गिरफ्तारी
धीरे-धीरे आगरा पुलिस और ड्रग विभाग दवा माफियाओं की कमर तोड रहे हैं, जिसकी शुरुआत अरोड़ा ब्रदर्स से हुई, उसके बाद जयपुरिया गैंग जिसका मुख्य सदस्य पंकज गुप्ता है और उसके बाद राजौरा ब्रदर्स. कुल मिलाकर आगरा में फल फूल रहा दवाओं के काले कारोबार की पुलिस और ड्रग विभाग कमर तोड रहा है. उसी क्रम में पंकज गुप्ता की गिरफ्तारी काफी अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें.
MLA हरिओम सिंह यादव 6 साल के लिए सपा से निष्कासित, बीजेपी से सांठगांठ का है आरोप