आगरा. थाना जगनेर क्षेत्र के गांव नोनी में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मिलावटी अवैध शराब की तस्करी करने वाली महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में बनी अधबनी शराब, हजारों लीटर केमिकल और खाली शराब के पाउच बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


हजारों लीटर अधबनी शराब, पैकिंग मैटेरियल बरामद


आपको बता दें कि थाना जगनेर क्षेत्र का गांव नोनी राजस्थान सीमा से सटा हुआ है. पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक महिला समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन शराब तस्करों के पास से हजारों लीटर अधबनी शराब, शराब की पैकिंग का मैटेरियल मसलन रैपर, ढक्कन और खाली पाउच बरामद किए हैं. अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए यह जगनेर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.


गैंग में शामिल महिला भी गिरफ्तार


पूरा घटनाक्रम बताते हुए क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना जगनेर के नोनी गांव में आरोपी गोविंद ठाकुर, गोविंद शर्मा और महिला निरमा को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से भारी मात्रा में अधबनी शराब और शराब को पैकिंग करने का पूरा मैटेरियल पैकिंग मशीन और हजारों लीटर केमिकल बरामद किया है, जिससे अवैध शराब बनाई जा रही थी. पुलिस ने पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. राजस्थान में पंचायत चुनाव के दौरान इस अवैध शराब को हटाया जाना था. पुलिस द्वारा इस गैंग के अन्य अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है.


सप्लाई करने वाली गाड़ी बरामद


पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर कई हजार ढक्कन, खाली शीशियां और पैकिंग मैटेरियल का सामान बरामद किया है. पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है. जिसके माध्यम से यह शराब तस्कर अवैध शराब को आगरा जनपद के बाहर और अन्य जगहों पर सप्लाई किया करते थे. फ़िलहाल पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें.


सहारनपुर: पेट्रोलिंग करती हुई यूपी पुलिस हरियाणा बॉर्डर पार कर गयी, पैदा हुई अजब स्थिति, अफसरों में ठन गई