Agra Crime News: आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बुजुर्ग दंपति की हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
आगरा में बुजुर्ग जोड़े की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. 3 जुलाई की वारदात में पुलिस ने 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
UP News: आगरा (Agra) में बुजुर्ग पति-पत्नी (Elderly Couple Murdered) की हत्या मामले में पुलिस ने पांच में से चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. यहां पिनहट कस्बे में 3 जुलाई को सुरेश चंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी कृष्णा गुप्ता की डकैती के मकसद से हत्या कर दी गई थी. उनके घर से सोने-चांदी के जेवर के अलावा कैश लूट लिए गए थे. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी की जांच पड़ताल के बाद अमर सिंह पुरा से गुरुवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया.
एक दिन पहले की थी रेकी
पुलिस को आरोपियों से 97,000 रुपये और सोने व चांदी के जेवर और चांदी के 13 सिक्के मिले हैं. इसके अलावा एक तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि चार में दो आरोपी गोलू और विपिन ने घर की रेकी की थी. उन्होंने 2 जुलाई को तीसरे आरोपी महेंद्र को फोन पर बुलाया था. इन दोनों ने महेंद्र को बताया था कि पिनाहट कस्बा के एक घर में बुजुर्ग पति-पत्नी अकेले रहते हैं जिससे उनका काम बन जाएगा.
लोग कम पड़ गए तो और लोगों को जोड़ा
आरोपियों ने बताया कि उनके पास कम लोग थे इसलिए उन्होंने मंगल सिंह और शेर सिंह को भी अपराध में शामिल कर लिया. इसके बाद अगली रात पांचों आरोपी मेन गेट से उनके घर घुस गए. सबसे पहले घऱ के अंदर सो रहे सुरेश गुप्ता का मुंह दबा दिया और विरोध करने पर सिर पर बसूली से हमला कर दिया. इसके बाद सुरेश की हत्या के बाद उनकी पत्नी की गला दबाकर जान ले ली और फिर लूटपाट में लग गए.
गिरफ्तार किए गए चार आरोपी विपिन, गोलू, महेन्द्र और शेरा ने बताया कि घर में 1.5 लाख रुपये मिले. मंगलसूत्र का पेंडेंट, दो अंगूठी, ईयर रिंग, सोने की चेन और चांदी के सिक्के मिले. उधर, आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधऱी ने बताया कि इस संबंध में चारो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें -