UP News: आगरा में पिछले दिनों एक परिवार को बंधक बनाकर हुई लाखों की लूट मामले में पुलिस की देर रात पांच बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उन्हें घेर कर फ़ायरिंग की जिसमें पांचों आरोपी घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस को इनके पास लूट का सामान भी मिला है. 


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली था कि पिछले दिनों एक बिल्डर के घर में हुई डकैती के आरोपी खंदौली इंटरचेंज से जा रहे है, सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी आत्म रक्षा में फायरिंग की और बदमाशों के घेर लिया. इस दौरान पांचों बदमाश घायल हो गए. 


परिवार को बंधक बनाकर लूट
दरअसल थाना खंदौली क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन ठेकेदार दिनेश कुमार परिवार के साथ रहते है. वो बिल्डिंग बनाने के ठेकेदार है. कुछ दिन पहले इन बदमाशों ने बिल्डर के घर पर धावा बोल दिया. ये बदमाश घर की कुंडी तोड़कर घुस गए और परिवार के सभी सदस्यों को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया. जिसके बाद उन्होंने घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने घर के कोने-कोने की तलाशी ली और लाखों रुपये व ज्वैलरी को लूट को फरार हो गए है. 


बदमाशों ने परिवार से अलमारी की चाबी मांगी और नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी और अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये कैश और लाखों के आभूषण सहित जमीन के कागज तक ले गए थे. घटना के बाद से लगातार पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. 


पांचों आरोपी मुठभेड़ में घायल
मुठभेड़ पर डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार बताया कि कुछ दिन पहले डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ये बदमाशों खंदौली इंटरचेंज की ओर से जा रहे है. जिसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी. इस पुलिस एनकाउंटर में पांचों बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं. उनके पास से 5 अवैध तमंचे, 5 जिंदा कारतूस, 5 खोखा कारतूस, 5 मोबाइल फोन, सोने के कुंडल, एक गाड़ी और 1500 रुपये बरामद हुए है. इन आरोपियों के नाम शाहरुख, सलमान, शहीद, चमन खान और लाल मोहम्मद हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 


'लॉरेंस बिश्नोई गांधीवादी है, असली काम...', सलमान खान का जिक्र कर बोलीं साध्वी प्राची