Agra Crime: व्यापारी से लूट का एक और आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, नकदी, बाइक सहित अवैध हथियार बरामद
UP News: आगरा पुलिस ने व्यापारी से लूट के एक और आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के पैर में गोली लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Agra News: आगरा पुलिस और बदमाश के बीच देर रात में मुठभेड़ हुई जिसमे बदमाश के पैर में गोली लगी है. लूट के आरोपी और एसओजी टीम व थाना पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, गोली लगने से बदमाश घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास सवा लाख रुपये नकदी, अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है.
थाना कमला नगर क्षेत्र में विगत दिन पूर्व दो बाइक सवार बदमाशो ने दो व्यापारी भाईयो के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. शाम के समय जब दोनो व्यापारी भाई जा रहे थे तो उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर नकदी लूट लिया था और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी ने बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया था और पुलिस टीम लगातार लूट के आरोपी बदमाशो की तलाश में जुटी हुई थी.
बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती
डीसीपी सिटी सूरज राय ने लूट की घटना के खुलासे के लिए एसओजी नगर टीम, सर्विलांस टीम और थाना पुलिस को लगाया था. बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और पुलिस टीम को सुराग मिला जिसमे बाद पुलिस लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह तक पहुंची. पुलिस टीम ने व्यापारी भाईयो के साथ लूट की घटना करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी और इस घटना का मास्टर माइंड फरार था. मुख्य आरोपी सौरव के साथ पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई जिसमे आरोपी के पैर में गोली लगी. गोली लगने से बदमाश घायल हुआ जिसे ईलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है .
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि थाना कमला नगर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन अभियुक्त पकड़े गए थे. उनकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी भी पकड़ में आया है. मुख्य आरोपी के साथ देर रात्रि पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई जिसमे उसके पैर में गोली लगी है. पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से सवा लाख रुपये, अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई.
ये भी पढ़ें: दहेज की मांग पूरी न होने पर जल्लाद बना पति, शादी के 15 दिन बाद ही कर दी दुल्हन की हत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

