आगरा पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार
आगरा पुलिस और एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों को फतेहाबाद पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया।
![आगरा पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार agra police arrested criminals during encounter आगरा पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/11192709/agracriminal-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा, एबीपी गंगा। आगरा पुलिस और एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों को फतेहाबाद पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया। पकड़ा गया गए बदमाश योगेश बढ़ई फतेहाबाद का रहने वाला है और योगेश पर लूट और चोरी के आधा दर्जन मुकद्दमे हैं। योगेश एक महीने पहले ही जेल से छूटा था। दूसरा शातिर परवेश उर्फ पोड़ी ताजगंज इलाके का रहने वाला है। दोनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही इनका सामना पुलिस से हो गया।
कई मामलों का हुआ खुलासा
पुलिस को सामने देख बदमाशों ने फायरिंग की लेकिन मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने कई घटनाएं कबूली हैं। बदमाशों ने विगत दिनों फतेहाबाद में आइसक्रीम फैक्ट्री की लूट को भी कबूल किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, मोटर साइकिल और लूट का माल बरामद कर लिया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)