Agra News: आगरा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो बड़े शातिर अंदाज में घटना को अंजाम देते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्त फर्जी पुलिस अधिकारी बन लोगो को डरा धमका कर भयभीत करते है और अपने मंसूबों को अंजाम देते थे. पिछले दिनों थाना लोहामंडी क्षेत्र में अभियुक्तों ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने ईरानी गैंग के चार अभियुक्त सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिसने इन शातिर अभियुक्तों आश्रय दिया हुआ था.


इसके साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमे दो अभियुक्त घायल हो गए, जबकि तीन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गए. मुठभेड़ में पुलिस ने कुल पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया है. एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के नेतृत्व में एसओजी टीम, सर्विलांस और थाना पुलिस की अभियुक्तों से मुठभेड़ हुई. पुलिस में गिरफ्त में आए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है, अभियुक्तों पर पहले भी लूट, टप्पेबाजी के मुकदमे दर्ज है. शातिर अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 26 हजार रुपये, ज्वेलरी, यूपी पुलिस के फर्जी आईडी कार्ड, कार और अन्य सामान बरामद हुआ है.


मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली
टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ईरानी गैंग के साथ पुलिस की देर रात मुठभेड़ हुई है जिसमें दो अभियुक्त घायल हुए , पुलिस ने कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. टप्पेबाजी गैंग का खुलासा करते हुए डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, लोगों को टप्पेबाजी का निशाना बनाने वाले गैंग के साथ मुठभेड़ हुई जिसमे दो अभियुक्त घायल हुए, चार ईरानी गैंग के सदस्य और एक आगरा का अभियुक्त जिसने आश्रय दिया था कुल पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए है. आरोपियों के कब्जे से यूपी पुलिस के फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुए है,आरोपी लोगो को फर्जी पुलिस अधिकारी बन धमकाते थे और घटना को अंजाम देते थे. गैंग को गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रुपए का नगद इनाम दिया गया है.


ये भी पढ़ें: मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज ने रच दिया इतिहास, आज से पहले कभी नहीं हुआ था ये काम