आगरा. नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद आगरा पुलिस भी काफी सक्रिय नज़र आ रही है. लेकिन बीते दिनों 24 की शाम को झाड़ियों में नशे की हालत में एक युवती को फेंकने के मामले से मिशन शक्ति की पोल खुल गयी. हालांकि बाद में जांच के दौरान पता चला कि युवती के साथ दुष्कर्म की घटना नहीं हुई थी लेकिन युवती की हालत लगातार बिगड़ती चली गई और 25-26 की रात को उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले में 5 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किये हैं और उन्हें जेल भेज दिया है.


आरोपियों ने कबूला, युवती को दी थीं नशे की गोलियां


दरसअल, बीती 24 अक्टूबर को जगदीश पुरा क्षेत्र के सेंट्रल जेल के पास दो युवक मोटर साइकिल पर एक युवती को नशे की हालत में फेंककर फरार हो गए थे. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि बीती रात अन्य तीन को भी गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि आरोपियों ने युवती को ले जाने और नशे की गोलियां खिलाने के साथ ही शराब पिलाने की बात भी कबूली है. आरोपी युवक किशोरी को सिकन्दरा क्षेत्र में ले जाना चाहते थे लेकिन युवती के विरोध करने पर सेंट्रल जेल के पास झाड़ियों में फेंककर चले गए. सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, जिन्हें पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.


फुटपाथ पर रहती थी युवती


आगरा एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक मृतक युवती के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और मां ने दूसरी शादी कर ली है. इसलिए मजबूरीवश फुटपाथ पर रहकर ही युवती जीवन यापन कर रही थी. इसी का फायदा कुछ युवकों ने उठाया और उससे दोस्ताना संबंध बना लिए. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से युवती सद्दाम नाम के युवक के साथ रह रही थी. सद्दाम एक शातिर युवक है जिसकी बाकी अन्य अभियुक्तों के साथ दोस्ती थी. पुलिस ने बाकी अन्य अभियुक्त गणेश, मुकुल उर्फ मोहन, विजय और आकाश को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो इस घटना में शामिल थे. साथ ही उस बाइक को भी बरामद कर लिया है, जिस पर युवती को ले जाया जा रहा था.


जिला प्रशासन जल्द चलाएगा अभियान


एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक युवती अब इस दुनिया में नहीं रही है लेकिन इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए बकायदा आगरा पुलिस, जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक अभियान चलाएगी, जिसमें ऐसी निराश्रित युवतियों व महिलाओं और बच्चियों को चिन्हित किया जाएगा और उनके आश्रय स्थल में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई भी किसी भी महिला की मजबूरी का बेजा फायदा ना उठा सके.


ये भी पढ़ें.


बलियाः बीजेपी नेता की पार्टी में हुई फायरिंग, भोजपुरी गायक गोलू राजा हुए घायल