Agra Crime News: आगरा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो हाइटेक तरीके से चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. शातिर हाइटेक चोर पहले तकनीक के सहारे से मकान को चिन्हित करते थे, फिर उसे अपना निशाना बनाते थे. ऐसे ही घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे चोरों के गैंग को पुलिस ने पकड़ा है. चोरो के कब्जे से मिले सामान देख पुलिस भी हैरान रह गई. इस गैंग के सदस्यों से चोरों की एक लिस्ट भी बरामद हुई है. जिसमें जेल में बंद शातिर चोरों के नाम है. 


दरअसल थाना कमला नगर पुलिस के हाथ ऐसा गैंग लगा है, जो बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. पकड़े गए आरोपी पेशेवर है और गूगल मैप के जरिए मकान को चिन्हित करते थे. फिर गूगल मैप पर ही उस मकान पर फ्लैग लगा दिया करते है और उसके बाद फ्लैग लगे मकान पर धावा बोल देते. गैंग के मुखिया गौतम शुक्ला पर 45 मुकदमे दर्ज है और गैंग के बाकी सदस्यों के ऊपर भी दर्जनों मुकदमे हैं. यह गैंग दिन में रेकी कर गूगल मैप से मकानों को चिन्हित कर फ्लैग लगाते थे. फिर घटना को अंजाम देते थे. 


चोरों के सरगना पर 45 मुकदमे दर्ज हैं
इसके साथ ही शातिर चोरों से जेल में बंद शातिर चोरों की एक सूची बरामद हुई है. जिसमे कई नाम लिखे हुए हैं, जो जेल में बंद है. पकड़े गए शातिर चोरों की प्लानिंग थी कि जेल से छूटने वाले चोरों को अपने गैंग में शामिल किया जाएगा और उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में चोरी और लूट की घटना को अंजाम दिया जाएगा. लेकिन उससे पहले ही थाना कमला नगर पुलिस ने शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. थाना कमला नगर पुलिस के हाथ सफलता तब लगी जब पुलिस रात में गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक कार में चार युवक दिखे तो पुलिस ने पूछताछ की, शक होने पर पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो मामला खुलकर सामने आया. गैंग के सरगना के ऊपर 45 मुकदमे दर्ज है. ये चोर लखनऊ के आसपास घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.


गैंग गूगल मैप के जरिए मकानों को निशाना बनाकर चोरी करती थी
खुलासा करते हुए एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस के हाथ सफलता लगी है. यह गैंग गूगल मैप के जरिए मकानों को चिन्हित कर फ्लैग लगाते थे और फिर उन फ्लैग लगे मकानों को निशाना बनाते थे. यह गैंग चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. गिरफ्तार हुए चोर आगरा में भी घटना को अंजाम देने आए थे. इनके पास से गूगल मैप का स्क्रीन शॉट बरामद हुआ है. जिसमें कई मकानों पर फ्लैग लगे हुए और आने वाले दिनों में यह गैंग उन मकानों को निशाना बनाने वाला था. इनके कब्जे से एक अर्टिगा कार, अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, प्लास पेचकस और ब्लेड बरामद हुआ है. 


यह भी पढ़ें- अमित शाह के बयान पर डिंपल यादव ने जताई नाराजगी, कहा- भाजपा नहीं चाहती कि...